होम /न्यूज /ऑटो /जानिए घर बैठे ऑनलाइन कैसे भरते हैं चालान? अब नहीं काटने होंगे थाने के चक्कर

जानिए घर बैठे ऑनलाइन कैसे भरते हैं चालान? अब नहीं काटने होंगे थाने के चक्कर

चालान होने पर इसकी पूरी डिटेल घर बैठे ऑनलाइन निकाल सकते हैं.

चालान होने पर इसकी पूरी डिटेल घर बैठे ऑनलाइन निकाल सकते हैं.

गाड़ी चलाते समय कई बार ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करने से चालान कट जाते हैं. कुछ लोगों को इसके बारे में जानकारी भी नही ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

ऑनलाइन चालान चेक करने के लिए echallan.parivahan.gov.in पर विजिट करें.
इस वेबसाइट पर चेक चालान स्टेटस में जाकर पूरी डिटेल देख सकते हैं.
इसके अलावा चालान भरने के लिए सबसे नीचे की तरफ चालान पेमेंट पर क्लिक कर इसे भर सकते हैं.

नई दिल्ली. समय के साथ धीरे–धीरे सब कुछ बदल रहा है. एक समय ऐसा भी था जब लोग सामान्य वोटर आईडी बनवाने के लिए घंटों लाइन में लगे रहते थे, लेकिन अब वही काम घर बैठे हो जाता है. गाड़ी चलाते समय ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर कैमरे की नजर में आते ही चालान हो जाता है. इसके बार में लोगों का जब जानकारी मिलती है तो वे परेशान हो जाते हैं. कई बार लोगों को यह समझ नहीं आता कि वह अब क्या करें? 

क्या आप भी इसे लेकर परेशान रहते हैं. चालान होने पर इसकी पूरी डिटेल घर बैठे ऑनलाइन निकाल सकते हैं. सिर्फ इतना ही नहीं साथ में पेमेंट भी कर सकते हैं. इसके लिए आपको कुछ आसान स्टेप को फॉलो करने होंगे.

यह भी पढ़ें: Sunroof वाली कार चाहिए, बजट है कम, चिंता नहीं, 10 लाख में मिलेंगी ये शानदार गाड़ियां

ऑनलाइन ऐसे चेक करें चालान

  1. ऑनलाइन चालान चेक करने के आधिकारिक वेबसाइट echallan.parivahan.gov.in पर जाएं. 
  2. इसमें सबसे पहले नीचे की तरफ Check Challan Status विकल्प को चुने. 
  3. अब आपको यहां पर गाड़ी नंबर, चालान नंबर, और लाइसेंस नंबर डालने का विकल्प दिखाई देगा. 
  4. इसमें पहले ऑप्शन यानी वाहन नंबर पर क्लिक करें. 
  5. वाहन नंबर के अलावा यहां चेसिस नंबर या इंजन नंबर भी डाल सकते हैं. 
  6. अब आपको कैप्चा कोड डालना है. इसके बाद Get Details बटन पर दो बार दबाएं. 
  7. यहां आपको चालान की सारी जानकारी मिल जाएगी. 

यह भी पढ़ें: फेस्टिवल सीजन में मारुति सुजुकी ने तोड़ा रिकॉर्ड, बेचीं 1.50 लाख से ज्यादा कारें, जानें कौन सी रही फेवरिट

घर बैठे ऐसे भरें चालान 

  1. ऑनलाइन चालान भरना बहुत आसान है. इसके लिए सबसे पहले वेबसाइट पर वाहन नंबर डाल कर चेक करें.
  2. चालान की डिटेल देखने के बाद आपको नीचे की तरफ एक पे का ऑप्शन मिलेगा.
  3. इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड नंबर डालें.
  4. इसके अलावा आप यूपीआई से भी पेमेंट कर सकते हैं.
  5. नंबर डालने के बाद अमाउंट फिल करें. रजिस्टर्ड फोन नंबर से ओटीपी चेक कर कंफर्म करें.
  6. इसके बाद ओके पर क्लिक कर दो मिनट तक इंतजार करें.
  7. अब चालान भरने की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है.

Tags: Auto News, Autofocus, Automobile, Car Bike News, Traffic fines

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें