1 लीटर पेट्रोल पर 71 किमी का माइलेज, image-canva
नई दिल्ली: भारतीय वाहन बाजार में ऐसे कई स्कूटर उपलब्ध हैं जो अच्छा माइलेज देते हैं. होंडा, यामाहा, टीवीएस और हीरो मोटोकॉर्प कंपनियों के कई स्कूटर अपनी कीमत और माइलेज की वजह से बाजार में लोकप्रिय हैं. आज हम आपको भारत के टॉप 3 बेस्ट माइलेज वाले स्कूटर के बारे में बताने जा रहे हैं.
यह तीनों स्कूटर की कीमत, डिजाइन और फीचर्स के बारे में भी जानकारी देगा. आप अपने बजट के अनुसार इनमें से कोई भी स्कूटर खरीद सकते हैं.
ये भी पढ़ें: फैक्ट्री फिटेड सीएनजी किट के साथ आएगी इनोवा क्रिस्टा, जानें कब होगी लॉन्च
Yamaha RayZR 125 Price
Yamaha Ray ZR 125 स्कूटर की कीमत 80,730 रुपये से शुरू होती है. यह एक्स-शोरूम दिल्ली कीमत है. इस स्कूटर के टॉप मॉडल की कीमत 90,130 रुपये है. इस स्कूटर में 125 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन है जो 8.2 पीएस की पावर और 10.3 एनएम का टॉर्क जेनरेट कर सकता है. कंपनी का दावा है कि यह स्कूटर 71.33 kmpl का माइलेज देता है. यह माइलेज एआरएआई द्वारा प्रमाणित है.
Yamaha Fascino 125
Yamaha Fascino दमदार माइलेज और आकर्षक डिजाइन वाला स्कूटर है. यह स्कूटर कुल 5 वेरिएंट में आता है. कंपनी इस स्कूटर का हाइब्रिड वेरिएंट भी बेचती है. इस स्कूटर की कीमत 76,600 रुपये से लेकर 87,830 रुपये तक है. ये दोनों कीमत एक्स-शोरूम दिल्ली हैं. इसमें 125 सीसी का इंजन है. जो 8.2 पीएस की पावर और 10.3 एनएम का टॉर्क जनरेट कर सकता है. यह स्कूटर 68.75 kmpl का माइलेज देता है. यह माइलेज एआरएआई द्वारा प्रमाणित है.
ये भी पढ़ें: इन 5 बातों का रखेंगे ख्याल तो सदा नई जैसी ही रहेगी कार, नहीं करेगा बेचने का दिल
TVS Jupiter
TVS Jupiter भारत में दूसरा सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर है. कंपनी ने इस स्कूटर के 6 वेरिएंट बाजार में उतारे हैं. यह स्कूटर अपने हल्के वजन, कम कीमत, ज्यादा स्पेस और माइलेज की वजह से लोकप्रिय हुआ है. इस स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत 69,990 रुपये है और इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 85,246 रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली)है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Auto News, Bike news, Car Bike News
कुछ Microsoft यूजर्स के लिए सरकार ने जारी की है गंभीर चेतावनी, साइबर अटैक का है खतरा, जानें डिटेल
पोर्टोनिक्स ने लॉन्च किया डिजिटल स्मार्ट पैड, कलर्ड डिस्प्ले पैनल से लैस है डिवाइस, क्रिएटिविटी होगी मजेदार
Rakesh Jhunjhunwala को पद्मश्री, किस कंपनी में पैसा लगाकर बने थे बाजार के बिग बुल, कैसा था उनका सफर