कार चलाने की सही और सुरक्षित रफ्तार क्या है ये जानना बहुत जरूरी है. (सांकेतिक फोटो)
नई दिल्ली. क्या केवल 5 मिनट की देर के लिए कोई अपनी जान से खिलवाड़ कर सकता है? इस सवाल को जितने लोगों से पूछा जाएगा उनका जवाब न ही आएगा. लेकिन क्या प्रैक्टिकली ऐसा होता है. इसका जवाब भी न ही है. यहां पर बात की जा रही है गाड़ी की स्पीड और उससे होने वाले खतरों को लेकर. हाल ही में आई एक रिपोर्ट से मिले आंकड़ाें ने इस बात को खुलकर सामने एक बार फिर रख दिया कि तेज रफ्तार जान को सीधा खतरा है. जैसे जैसे आपका पैर एक्सिलरेटर पर दबेगा वैसे वैसे जिंदगी की संभावनाओं पर ब्रेक लगते दिखेंगे.
एक छोटी कैलकुलेशन ने इस पूरे मसले को असानी से समझाने में मदद की है. उदाहरण के लिए यदि आप हाईवे पर 80 किमी. प्रतिघंटे की रफ्तार से गाड़ी चलाते हैं तो 25 किमी. का सफर पूरा करने में 12 मिनट का समय लगेगा और इस दौरान दुर्घटना में मौत की संभावना लगभग नहीं होगी.
हालांकि यही रफ्तार जब 136 किमी. प्रति घंटे की होगी तो आप 25 किमी. का सफर पूरा करने में आपको 7.20 मिनट का समय लगेगा और इस दौरान आप 4.57 मिनट तो बचाएंगे लेकिन हादसे के दौरान मौत की संभावनाएं 12 गुना हो जाएंगी.
ये भी पढ़ेंः छोटी कारों के लिए ज्यादा खतरनाक होती हैं बड़ी गाड़ियां, जानें क्या है वजह?
ऐसे समझें पूरा गणित
ये भी पढ़ेंः क्या सच में EV खरीद कर पर्यावरण को सुधारने में मदद कर रहे हैं आप? चौंकाने वाले आंकड़े खोल देंगे सभी की आंखें
तेज रफ्तार और मौत… जानें कारण
रफ्तार और मौत की संभावना का सीधा और साइंटिफिक कारण है रिएक्शन और इंपेक्ट का टाइमिंग. आसान भाषा में इसे समझें तो जब आपकी रफ्तार ज्यादा होगी और किसी भी टकराव या हादसे की स्थिति में आपके रिएक्शन और उसके इंप्लीमेंटेशन में जितना समय लगेगा उतनी ही रफ्तार से गाड़ी दुर्घटना की तरफ बढ़ रही होगी.
खासी टेक्नोलॉजी से लैस गाड़ियों में भी मोमेंटम होता है और उन्हें रुकने के लिए एक उचित दूरी की व समय की जरूरत होती है. जब आपकी रफ्तार 80 किमी. प्रति घंटा होगी तो बड़े झटके आपकी कार की बीम्स और बॉडी सह लेंगे और आपको रुकने के लिए कम दूरी और समय लगेगा. लेकिन जब ये रफ्तार 130 किमी. प्रति घंटे के ऊपर होगी तो गाड़ी को रोकने के लिए 10 से 12 मीटर की जगह लगेगी साथ ही आपको हादसे से बचने के लिए सोचने का समय काफी कम मिलेगी. वहीं इस रफ्तार में यदि गाड़ी किसी भी चीज से टकराती है तो न बीम्स बचा सकेंगे न ही कोई और सेफ्टी इक्विपमेंट.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Auto News, Car accident
पाकिस्तान के गेंदबाज ने धोनी की टीम को रुलाया, पोलार्ड पर भी जड़े थे लगातार 3 छक्के, अब हुआ गुमनाम!
PHOTOS: 'ग्रैनीज चिप्स ब्रोच से लेकर प्रिंसेस डायना का स्वान लेक हार तक' 10 सबसे महंगी शाही ज्वेलरी, फोटो देख रह जाएंगे दंग
पति से तलाक लेते ही चमकी 5 एक्ट्रेस की किस्मत, 1 ने तो पर्दे पर मचा दिया था तहलका, तीसरा नाम है चौंकाने वाला