होम /न्यूज /ऑटो /KTM और Husqvarna बाइक हुई महंगी, जानिए कितने रुपये बढ़ी इनकी कीमत

KTM और Husqvarna बाइक हुई महंगी, जानिए कितने रुपये बढ़ी इनकी कीमत

KTM और Husqvarna की बाइक हुई महंगी.

KTM और Husqvarna की बाइक हुई महंगी.

KTM और Husqvarna की बाइक में करबी 8,812 रुपये और 9,728 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. कंपनी ने बढ़ी कीमत के लिए मैनुफ़ैक्चरिं ...अधिक पढ़ें

    नई दिल्ली. देश की जानी मानी दो पहिया वाहन निर्माता कंपनी बजाज ने अपने KTM और Husqvarna ब्रैंड्स की बाइक्स की कीमत बढ़ा दी हैं. कंपनी की दोनों बाइक स्पोर्ट्स और परफॉर्मेंस बाइक रही है. कंपनी के अनुसार KTM बाइक की कीमत में करीब 8,812 रुपये तक और Husqvarna बाइक की कीमत में 9,728 रुपये तक की वृद्धि की है. कंपनी ने बढ़ी कीमत के लिए मैनुफ़ैक्चरिंग में बढ़ रही रॉ मटेरियल कॉस्ट को जिम्मेदार बताया है. 

    KTM और Husqvarna की नई कीमत- कंपनी ने KTM बाइक के अलग अलग मॉडल में विभिन्न कीमत की बढ़ोतरी की है. कंपनी ने ड्यूक 200 की कीमत 1,792 रुपये बढ़ाई गई है, जिसके बाद अब इसकी कीमत 1,83,328 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली ) हो गई है, वही ड्यूक 125 की कीमत सबसे ज्यादा 8,812 रुपये बढ़ाई गई है, जिसके बाद इसकी कीमत 1,60,319 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली ) हो गई है. 

    यह भी पढ़ें: Hyundai Aura नए अवतार में होगी लॉन्च, जानिए कितनी बदली नजर आएगी ये कार

    KTM के किन मॉडल में हुई कितनी बढ़ोतरी - ड्यूक 200 की कीमत 1,792 रुपये बढ़ाई गई है, जिसके बाद अब इसकी कीमत 1,83,328 रुपये (एक्स-शोरूम) हो गई है। इसी तरह KTM ड्यूक 125 की कीमत सबसे ज्यादा 8,812 रुपये बढ़ाई गई है, जिसके बाद इसकी कीमत 1,60,319 रुपये हो गई है. इसी तरह KTM 390 ड्यूक की कीमत में 5,371 रुपये की बढ़ोतरी, KTM RC 125 की कीमत में 7,648 रुपये की बढ़ोतरी, KTM RC 390 की कीमत में 5,174 रुपये की बढ़ोतरी, KTM 250 ADV की कीमत में 2,560 रुपये की बढ़ोतरी और KTM 390 ADV की कीमत में 6,236 रुपये की बढ़ोतरी की है. 

    यह भी पढ़ें: पियाजियो ने Aprilia SXR 125 स्कूटर की प्री-बुकिंग शुरू की, महज 5 हजार रुपये में कर सकते हैं बुक

    Husqvarna के किन मॉडल में हुई कितनी बढ़ोतरी - कंपनी ने अपने हस्कवर्ना ब्रैंड की कीमतों में भी वृद्धि की है. हस्कवर्ना की Svartpilen मॉडल की कीमत में कंपनी ने 9,728 रुपये की बढ़ोतरी की है, जिससे इस मॉडल की नई कीमत 1,99,296 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) हो गई है. वही कंपनी ने इस ब्रांड के Vitpilen मॉडल के कीमत में 8,717 रुपये की वृद्धि की है, इस मॉडल की नई कीमत अब 1,98,669 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) हो गई है.

    Tags: Auto, Auto News, Autofocus, Bajaj Group, Bajaj Pulsar VS400, Bike

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें