होम /न्यूज /ऑटो /Lamborghini चलाई जाने ओ....और अब ऐसी चली कि तोड़ दिए रिकॉर्ड, सेल में 33% की ग्रोथ

Lamborghini चलाई जाने ओ....और अब ऐसी चली कि तोड़ दिए रिकॉर्ड, सेल में 33% की ग्रोथ

लैंबॉर्गिनी और पॉर्शे ने 2022 में रिकॉर्ड सेल दर्ज की है. (फोटो साभार ओवरड्राइव)

लैंबॉर्गिनी और पॉर्शे ने 2022 में रिकॉर्ड सेल दर्ज की है. (फोटो साभार ओवरड्राइव)

Lamborghini और Porsche की 2022 में रिकॉर्ड तोड़ सेल दर्ज की गई है. पोर्शे की सेल में 64 प्रतिशत का उछाल दर्ज किया गया ह ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

लैंबॉर्गिनी की ग्लोबल सेल में 10 प्रतिशत का इजाफा हुआ है.
कंपनी ने 2022 में 9233 यूनिट्स की सेल की है.
वहीं पार्शे ने इंडिया में 2022 के दौरान 779 यूनिट्स सेल कीं.

नई दिल्ली. इंडिया में लग्जरी और स्पोर्ट्स कारों की डिमांड बढ़ती जा रही है. फिर चाहे इनकी कीमत करोड़ाें में ही क्यों न हो लोग कुछ हट कर दिखना चाहते हैं, साथ ही उन्हें परफॉर्मेंस ड्रिवन गाड़ियों की चाहत है. इसका ताजा उदाहरण लैंबॉर्गिनी और पॉर्शे ने दिया है. 2022 में लैंबॉर्गिनी की सेल को देखा जाए तो इसमें 33 प्रतिशत की ग्रोथ देखने को मिली है. वहीं पोर्शे की बिक्री में 64 प्रतिशत का उछाल दर्ज किया गया है. करोड़ाें में आने वाली दोनों ही कंपनियों की कारों को लेकर लोगों में खासा क्रेज देखने को मिल रहा है.

लैंबॉर्गिनी की सेल को देखा जाए तो 2022 में कंपनी ने 92 यूनिट्स की सेल की, वहीं इससे पहले 2021 में ये सेल 69 यूनिट्स की थी. ऐसे में लैंबॉर्गिनी को 33 प्रतिशत की ग्रोथ मिली है. करीब 3 करोड़ रुपये से शुरू होने वाली लैंबॉर्गिनी की कारों की सबसे ज्यादा सेल मुंबई, दिल्ली, हैदराबाद और बेंगलुरू में हुई है.

ये भी पढ़ेंः Biogas Kit: क्या पुरानी CNG Car गोबर गैस से चलेगी, क्या बदलाव होंगे, कितना आएगा खर्च, क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स

इंडियन मार्केट का स्पेशल रोल
लैंबॉर्गिनी की ओर से जारी एक बयान के अनुसार 2022 कंपनी के लिए अब तक का सबसे अच्छा साल रहा है. एशियन मार्केट ही नहीं ग्लोबल स्तर पर कंपनी की सेल में 10 प्रतिशत से ज्यादा की ग्रोथ रिकॉर्ड की गई है. कंपनी ने 2022 में कुल 9233 यूनिट्स की सेल की है. कंपनी के एशिया पसिफिक डायरेक्टर फ्रासेस्को सारदाओनी के अनुसार 2022 में हमारी रिकॉर्ड सेल हुई है और इसमें इंडियन मार्केट का स्पेशल रोल रहा है. इसके साथ ही अब लैंबॉर्गिनी अपने कुछ नए मॉडल्स भी इंडिया में इंट्रोड्यूस करने का प्लान बना रही है. लैंबॉर्गिनी के अनुसार उसके पोटेंशियल बायर्स इंडिया में हैं और वे बेहतरीन कारों को पसंद करते हैं.

पोर्शे ने भी कायम किया रिकॉर्ड
वहीं जर्मन कंपनी पोर्शे ने भी 2022 में रिकॉर्ड बनाया है. कंपनी की सेल ग्रोथ 64 प्रतिशत रही है. पार्शे की एसयूवी को इंडियन मार्केट में काफी पसंद किया जा रहा है और कंपनी ने 2022 में 779 यूनिट्स की सेल की है. वहीं साल 2021 में कंपनी ने 474 यूनिट्स बेचीं थीं. पार्शे इंडिया ने इसे संबंध में बयान जारी कर कहा है कि 2022 में उनकी एसयूवी सेल 69 प्रतिशत तक बढ़ गई है. कंपनी ने इस दौरान अपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी टाइकन की 78 यूनिट्स सेल की हैं.

कंपनी के ब्रांड डायरेक्टर मेनोलितो वुजिसिच ने कहा कि इं‌डियन मार्केट में वैसे तो हमने ग्रोथ 2021 में गेन करनी शुरू कर दी थी, अब हमारा पूरा फोकस इस ग्रोथ को बरकरार रखने का है. कंपनी अब इलेक्ट्रिक व्हीकल्स पर अपना फोकस बढ़ा रही है और आने वाले समय में पोर्शे की कुछ और इलेक्ट्रिक कारें बाजार में देखने को मिल सकती हैं. वहीं कंपनी अब अपने व्हीकल पोर्टफोलियो को भी इं‌डिया में बढ़ाने जा रही है.

Tags: Auto News, Car Bike News, Cars

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें