महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने चीन के बयन्नूर में ब्यूबोनिक प्लेग के मामले सामने आने पर चिंता जताई है.
नई दिल्ली. देश की प्रमुख उद्योगपति और महिंद्रा ग्रुप (M&M Group) के चेयरमैन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) सोशल मीडिया पर खासे एक्टिव रहते हैं. इस बार भी आनंद महिंद्रा ने सोशल ट्विटर(Twitter) पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में एक व्यक्ति ने कम जगह में अपनी कार करता है. वीडियों में एक व्यक्ति अपनी मारुति जेन कार (Maruti Suzuki Car) को सीढियों के नीचे वाले स्पेस में पार्क कर रहा है. कार को पार्क करने के लिए उन्होंने एक स्टैंड पर पहले कार को चढ़ाया उसके बाद उसे बहुत ही आसानी से बिना किसी की मदद के धक्का मार के अंदर कर दिया. इस स्टैंड में व्हील लगे हुए हैं जिसके कारण ये बिना किसी दिक्कत के अन्दर चली गई.
ये आइडिया फैक्टरी ले आउट को और उपयोगी बना सकता है
>> आनंद महिंद्रा ने इस व्यक्ति की प्रशंसा करते हुए पोस्ट में लिखा है कि, कुछ दिनों पहले पंजाब में भी एक ऐसे ही डिवाइस का वीडियो देखा था. लेकिन यह उससे भी एक चरण आगे है.
Saw a video of a similar device in Punjab some time ago. But this is one step ahead. I love the ‘geometrical’ elegance of the solution! I bet the person who designed this would be able to give us some real out-of-the-box ideas for making our factory layouts more efficient! https://t.co/5B76wTMz6q
— anand mahindra (@anandmahindra) May 11, 2020
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Anand mahindra, Business news in hindi, Businessman Anand Mahindra