होम /न्यूज /ऑटो /हुंडई ने Elantra का BS-6 डीजल इंजन मॉडल किया पेश, कीमत 18.7 लाख रुपए से शुरू

हुंडई ने Elantra का BS-6 डीजल इंजन मॉडल किया पेश, कीमत 18.7 लाख रुपए से शुरू

Hyundai Elantra का BS6 डीजल मॉडल लॉन्च

Hyundai Elantra का BS6 डीजल मॉडल लॉन्च

Hyundai ने सेडान एलांट्रा (Elantra) का BS-6 डीजल इंजन संस्करण पेश किया है, जिसकी दिल्ली में शोरूम कीमत 18.7 लाख रुपए और ...अधिक पढ़ें

    नई दिल्ली. हुंडई मोटर इंडिया (Hyundai Motor India) ने बुधवार को कहा कि उसने अपनी प्रीमियम सेडान एलांट्रा (Elantra) का BS-6 डीजल इंजन संस्करण पेश किया है, जिसकी दिल्ली में शोरूम कीमत 18.7 लाख रुपए और 20.65 लाख रुपए है. कंपनी इस कार के BS-6 पेट्रोल संस्करण की पेशकश पहले की कर चुकी है, जिनकी कीमत 17.6 लाख रुपये और 19.55 लाख रुपये के बीच है. हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) ने एक बयान में कहा एलांट्रा का नया बीएस-6 1.5 लीटर डीजल इंजन छह स्पीड ऑटोमैटिक और मैनुअल ट्रांसमिशन विकल्पों के साथ आता है.

    Elantra में  वही 1.5-लीटर BSVI डीजल इंजन उपलब्ध है जो वेन्यू, वेरना और क्रिएटा पर उपलब्ध है. उन कारों की तरह, यह 4,000 rpm पर 115PS और 1,500-2,750 rpm के बीच 250 Nm टॉर्क जनरेट करता है. यह 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ऑप्शन के साथ आता है. डीजल इंजन के साथ दो वेरिएंट है. लोअर SX केवल छह-स्पीड मैनुअल के साथ हो सकता है, जबकि हायर SX (O) केवल छह-स्पीड टॉर्क-कन्वर्टर दिया गया है.

    यह भी पढ़ें- Hero Xtreme 160R टेस्ट राइड रजिस्ट्रेशन शुरू, सिर्फ 4.7 सेकंड में 0-60 km/ph की पकड़ सकती है स्पीड

    मिलेंगे ये फीचर्स
    नई Elantra BS-5 में सनरूफ, 10-वे एडजस्टेबल ड्राइवर की सीट, डुअल-ज़ोन एयर कंडीशनिंग, क्रूज़ कंट्रोल, वायरलेस चार्जिंग, हवादार फ्रंट सीटें, हैंड्स-फ्री टेलगेट ऑपरेशन और ब्लू लिंक कनेक्टेड कार के फीचर्स मिलते हैं. सेफ्टी फीचर्स में छह एयरबैग, TPMS और ISOFIX माउंट हैं.

    कीमत
    SX मैनुअल 18.70 लाख रुपये में आता है, SX (O) की स्वचालित लागत 20.65 लाख रुपये है, दोनों कीमतें एक्स-शोरूम हैं. 2020 Hyundai Elantra BS-6 डीजल हाल ही में लॉन्च हुई Honda Civic BS-6 डीजल से मुकाबला होगा.

    Tags: Auto, Auto News, Automobile, Car, Car Bike News, Hyundai

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें