नई दिल्ली. इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर ब्रांड ‘जॉय ई-बाइक’ (Joy e-bike) के निर्माता वार्डविजार्ड (WardWizard) ने दो नए ‘मेड-इन-इंडिया’ हाई-स्पीड स्कूटर लॉन्च कर दिए हैं. बाजार में उतारे गए इन स्कूटरों का नाम वुल्फ+ (Wolf+) और जेन नेक्स्ट नानू+ (Gen Next Nanu+) है. इसके अलावा कंपनी ने एक फ्लीट मैनेजमेंट इलेक्ट्रिक स्कूटर डेल गो लॉन्च (Del Go) को भी ग्राहकों के लिए पेश किया है.
Wolf+ की कीमत 1.10 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) रखी गई है, जबकि Gen Next Nanu+ और Del Go की कीमत क्रमशः 1.06 लाख रुपए और 1,14,500 रुपए (एक्स-शोरूम) रखी गई है. इन स्कूटरों के लिए डीलर्स और ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो गई है.
ये भी पढ़ें- सिर्फ 7 लाख रुपये में मिलेंगी Renault, Nissan, Kia और Hyundai की ये एसयूवी, जानिए सबकुछ
वडोदरा प्लांट में बनेंगे स्कूटर
कंपनी का कहना है कि नए स्कूटरों की लॉन्चिंग से कंपनी का हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में प्रवेश हो गया है. ईवी निर्माता कहते हैं कि नए स्कूटरों को स्थानीय और ‘मेक-इन-इंडिया’ पहल को बढ़ावा देने के लिए डिज़ाइन किया गया है. कंपनी गुजरात के वडोदरा में अपनी एडवांस मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट में इन स्कूटरों को बनाने जा रही है.
मिलेंगे कई एडवांस फीचर्स
नए Wolf+, Gen Next Nanu इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स की बात करें तो ये इमें कीलेस स्टार्ट, स्मार्ट कनेक्टिविटी, ड्राइविंग मोड, रिमोट एप्लिकेशन, रिवर्स मोड, एंटी-थेफ्ट और जीपीएस इनेबल्ड जैसे फीचर्स के साथ आते हैं. ये स्कूटर 1500W मोटर के साथ आते हैं, जो 20 एनएम का पीक टॉर्क हैं और 55 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड के लिए काफी अच्छा है. साथ ही इसकी बैटरी को दोनों स्कूटर्स के लिए 60V35Ah रेटिंग दी गई है. इस स्कूटर से फुल चार्ज बैटरी रेंज 100 किमी होने का दावा किया गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Auto News, Autofocus, Electric Scooter, Electric Vehicles