LML 2023 में अपनी इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च करने जा रहा है.
नई दिल्ली. 90 के दशक में टू व्हीलर मार्केट के बादशाह के तौर पर अपनी धाक कायम रखने वाले एलएमएल का नाम अचानक ही गायब हो गया. टू स्ट्रोक स्कूटरों के ऑब्सलीट होने और बजट मोटरसाइकिलों का मार्केट बढ़ने के साथ ही एलएमएल कहीं पीछे छूट गया. अपने फ्लैगशिप मॉडल वेस्पा को बंद करने के बाद एलएमएल ने मोटरसाइकिल मार्केट में भी हाथ आजमाने की कोशिश की और दो मोटरसाइकिल लॉन्च भी कीं लेकिन लोगों ने उसे पसंद नहीं किया और धीरे-धीरे एलएमएल बाजार से गायब हो गया. लेकिन एक बार फिर एलएमएल धमाकेदार वापसी करने की तैयारी में है.
इंडियन मार्केट में फिर अपने पैर जमाने के लिए एलएमएल ने इस बार जर्मन इलेक्ट्रिक कंपनी ईरॉकिट के साथ कोलोब्रेशन किया है. इसी के साथ कंपनी अब प्रीमियम ई बाइक लॉन्च करने की तैयारी में है. बताया जा रहा है कि ये एक हाईपर बाइक होगी.
क्या होती है हाईपर बाइक
कब होगी लॉन्च
कंपनी इस मोटरसाइकिल को जनवरी 2023 में लॉन्च करने की योजना बना रही है. उसी दौरान इसकी डिलीवरी भी शुरू हो जाएगी. वहीं इस दौरान कंपनी एक ई स्कूटर भी लॉन्च करेगी. बताया जा रहा है कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवरी अगस्त 2023 में शुरू हो जाएगी.
ये भी पढ़ेंः क्या आप जानते हैं कहां है दुनिया का सबसे बड़ा सैकेंड हैंड कार बाजार?
इनसे होगा सीधा मुकाबला
एलएमएल का एक बार फिर अपने पुराने राइवल बजाज से भारी मुकाबला हो सकता है. वहीं ओला, एथर, सिंपल और टीवीएस के लिए भी एलएमएल एक बड़ी चुनौती बन कर सामने आएगा. स्कूटर को लेकर भारतीय बाजार का एलएमएल पर पुराना भरोसा है और इसका फायदा कंपनी को मिलेगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Auto News, Electric vehicle