होम /न्यूज /ऑटो /मारुति 12 मई से मानेसर प्लांट में फिर शुरू करेगी उत्पादन, एक शिफ्ट में होगा काम

मारुति 12 मई से मानेसर प्लांट में फिर शुरू करेगी उत्पादन, एक शिफ्ट में होगा काम

एक शिफ्ट में काम करने की छूट

एक शिफ्ट में काम करने की छूट

कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण की रोकथाम के लिए आवागमन पर राष्ट्रव्यापी पाबंदियों के चलते कंपनी ने अपने कारखाने बंद ...अधिक पढ़ें

    नई दिल्ली. देश की सबसे बड़ी कार विनिर्माता मारुति सुजुकी इंडिया (MSI) ने बुधवार को कहा कि वह हरियाणा के मानेसर कारखाने में उत्पादन 12 मई को फिर शुरू कर देगी. कंपनी ने शेयर बाजार को यह सूचना दी है. कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण की रोकथाम के लिए आवागमन पर राष्ट्रव्यापी पाबंदियों के चलते कंपनी ने अपने कारखाने बंद कर रखे हैं. पाबंदियों को धीरे-धीरे उठाने के सरकार के फैसले के बाद वाहन और कई दूसरे क्षेत्रों की कंपनियां अपने कारखाने फिर चालू कर रही हैं.

    22 अप्रैल को मिली थी अनुमति
    इसके लिए उन्हें सरकारों की ओर से जारी कुछ हिदायतों का पालन करना जरूरी है. मारुति ने बताया कि हरियाणा सरकार से उसे मानेसर कारखाना चालू करने की अनुमति 22 अप्रैल को ही मिल चुकी है. लेकिन वह वाहनों के उत्पादन में निरंतरता बनाए रखने और बाजार में उनकी बिक्री की सुविधा का आकलन करने के बाद ही उत्पादन शुरू करेगी. कंपनी ने शेयर बाजार को सूचित किया है कि वह मानेसर कारखाने में 12 मई को फिर उत्पादन चालू करेगी.

    ये भी पढ़ें- हुंडई का खास ऑफर, कार खरीदने के बाद चली गई नौकरी तो कंपनी भरेगी आपकी EMI

    शिफ्ट के आधार पर काम शुरू करने की छूट
    गुड़गांव जिला प्रशासन ने मारुति सुजुकी को अभी एक शिफ्ट के आधार पर काम शुरू करने की छूट दी है. कारखाने में फिलहाल कुल 4,696 कर्मचारियों को को काम पर रखने की इजाजत है. कंपनी का मानेसर कारखाना गुड़गांव (गुरुग्राम) नगर निगम की सीमा से बाहर है, जबकि गुरुग्राम संयंत्र शहर की सीमा में है. दोनों कारखानों में कुल मिलाकर सालाना 15.5 लाख कार बनाने की क्षमता है. दोनों कारखाने 22 मार्च से बंद हैं.

    Maruti ने बदला कार बेचने का तरीका
    मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने अपनी बिक्री का तरीका ही बदल दिया है. कंपनी का कहना है कि ग्राहकों की सुरक्षा को देखते हुए उन्होंने एक कॉम्प्रिहेंसिव स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (एसओपी) तय किया है जो कि इसके देशभर में फैले डीलरों के यहां लागू होगा. इस समय मारुति सुजुकी के देशभर में 3086 डीलरशिप हैं. इनमें से 600 शोरूम खुल चुके हैं.

    ये भी पढ़ें: आ गई है Honda की पहली BS-VI इंजन वाली धांसू बाइक, बहुत ही किफायती है कीमत

    उनके सभी डीलरशिप में सेफ्टी हाइजीन और सैनिटेशन की पूरी व्यवस्था की जा रही है. यहां तक कि हर टचपॉइंट पर इसका खयाल रखा जाएगा. वह अपने ग्राहकों को इस बात के प्रति आश्वस्त करना चाहते हैं कि आप मारुति के किसी भी डीलर के यहां कार खरीदने के लिए जाते हैं तो आप सुरक्षित हैं.

    Tags: Auto, Auto News, Automobile, Car, Car Bike News, Coronavirus, Coronavirus in India, Lockdown, Maruti Alto 800, Maruti Suzuki Baleno

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें