महिंद्रा जल्द ही अपनी नई इलेक्ट्रिक व्हीकल्स का लाइनअप लॉन्च करने जा रही है. (फोटो साभार महिंद्रा)
नई दिल्ली. एसयूवी के बाजार में अपनी बादशाहत को लंबे समय से कायम रखे महिंद्रा अब एक बड़ा धमाका करने जा रही है. कंपनी ने अपने एसयूवी लाइनअप को अपग्रेड करने के प्लान के तहत अब 5 नई एसयूवी लॉन्च करने जा रही है. एक साल पहले ही यूके में कंपनी ने अपनी एक ऑल इलेक्ट्रिक एसयूवी को अनवील किया था. अब इंडिया में 10 फरवरी को हैदराबाद में महिंद्रा ईवी फैशन फेस्टिवल में नई एसयूवी को लोग पहली बार देख सकेंगे. कंपनी ने इसका एक टीजर भी जारी कर दिया है. ऐसा पहली बार होगा कि महिंद्रा अपने बॉर्न इलेक्ट्रिक व्हीकल को देश में लाया जाएगा.
जानकारी के अनुसार एक्सयूवी और न्यू ऑल इलेक्ट्रिक ब्रांड बीई के तहत 5 नई इलेक्ट्रिक एसयूवी को रिवील किया जा रहा है. इन्हें एक्सयूवी ई8, एक्सयूवी ई9, बीई 05, बई 07 और बीई 09 नाम दिया गया है. नई गाड़ियां इंग्लो ईवी प्लेटफॉर्म पर बेस्ड हैं. कंपनी के अनुसार इनमें से पहले 4 गाड़ियों को 2024 से 2026 के बीच लॉन्च कर दिया जाएगा.
The future begins now. Stay tuned for the grand homecoming of our born electric SUVs at the Mahindra EV Fashion Festival in Hyderabad on 10th February 2023. #BE #Mahindra #BornElectricVision pic.twitter.com/r49zXGdOKy
— Mahindra Born Electric (@born_electric) February 2, 2023
हजारों करोड़ का निवेश
इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की लाइन को डवलप करने के लिए महिंद्रा ने हाल में ही 10 हजार करोड़ के निवेश की घोषणा की है. इसके लिए कंपनी पुणे में एक नया मैन्युफैक्चरिंग प्लांट भी स्थापित करेगी. इस प्लांट में बोर्न इलेक्ट्रिक व्हीकल्स का निर्माण किया जाएगा. कंपनी के अनुसार उन्हें उम्मीद है कि 2027 तक पोर्टफोलिया में 25 प्रतिशत इलेक्ट्रिक वाहन होंगे. एक्सयूवी वेरिएंट के तहत कंपनी अपने एसयूवी सेगमेंट को फुलफिल करेगी, वहीं बीई के तहत कंपनी स्पोर्टी और बोल्ड कारों को मैन्युफैक्चर करेगी.
लॉन्च हुई एक्सयूवी 400
हाल ही में महिंद्रा ने अपनी पॉपुलर मिड साइज एसयूवी एक्सयूवी 400 का इलेक्ट्रिक वेरिएंट लॉन्च किया था. कंपनी ने इसे दो मॉडल्स में उतारा था. इसमें ईसी वेरिएंट में 34.5 किलोवॉट और ईएल वेरिएंट में 39.4 किलोवॉट का बैट्री पैक दिया गया है जो 375 और 456 किमी. की रेंज ऑफर कर रहा है. कार की सीधी टक्कर टाटा की नेक्सॉन ईवी से है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Auto News, Car Bike News, Electric vehicle, Mahindra and mahindra
खराब फॉर्म पर पिता ने लगाया 'प्यार में पड़ने' का इल्जाम! मनोचिकित्सक से मिलवाया, रोहित का है भरोसेमंद बैटर
IPL: रैना ने आईपीएल में लपके हैं सर्वाधिक कैच, टॉप 5 में भारतीय धुरंधरों का जलवा, लिस्ट में केवल 1 विदेशी खिलाड़ी
WPL: सबसे महंगी खिलाड़ी फेल, स्मृति की साथी का 1 विकेट 1.5 करोड़ का पड़ा, बेस प्राइस में बिके 3 खिलाड़ी चमके