होम /न्यूज /ऑटो /1 या 2 नहीं 5 नई इलेक्ट्रिक एसयूवी लॉन्च करने जा रही है महिंद्रा, टीजर में देखें शानदार कारें

1 या 2 नहीं 5 नई इलेक्ट्रिक एसयूवी लॉन्च करने जा रही है महिंद्रा, टीजर में देखें शानदार कारें

महिंद्रा जल्द ही अपनी नई इलेक्ट्रिक व्हीकल्स का लाइनअप लॉन्च करने जा रही है. (फोटो साभार महिंद्रा)

महिंद्रा जल्द ही अपनी नई इलेक्ट्रिक व्हीकल्स का लाइनअप लॉन्च करने जा रही है. (फोटो साभार महिंद्रा)

हैदराबाद में 10 फरवरी को होने जा रहे ईवी फैशन फेस्टिवल में कंपनी अनवील करेगी अपनी गाड़ियां. 2026 तक 4 इलेक्ट्रिक कारों ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

कंपनी अपने पोर्टफोलियो में 4 साल में 25 प्रतिशत इलेक्ट्रिक व्हीकल शामिल करेगी.
पुणे में कंपनी ने ईवी मैन्युफैक्चरिंग के लिए नया प्लांट लगाया है.
यहां पर एसयूवी के साथ ही स्पोर्टी लुक की ईवी बनाई जाएंगी.

नई दिल्ली. एसयूवी के बाजार में अपनी बादशाहत को लंबे समय से कायम रखे महिंद्रा अब एक बड़ा धमाका करने जा रही है. कंपनी ने अपने एसयूवी लाइनअप को अपग्रेड करने के प्लान के तहत अब 5 नई एसयूवी लॉन्च करने जा रही है. एक साल पहले ही यूके में कंपनी ने अपनी एक ऑल इलेक्ट्रिक एसयूवी को अनवील किया था. अब इंडिया में 10 फरवरी को हैदराबाद में महिंद्रा ईवी फैशन फेस्टिवल में नई एसयूवी को लोग पहली बार देख सकेंगे. कंपनी ने इसका एक टीजर भी जारी कर दिया है. ऐसा पहली बार होगा कि महिंद्रा अपने बॉर्न इलेक्ट्रिक व्हीकल को देश में लाया जाएगा.

जानकारी के अनुसार एक्सयूवी और न्यू ऑल इलेक्ट्रिक ब्रांड बीई के तहत 5 नई इलेक्ट्रिक एसयूवी को रिवील किया जा रहा है. इन्हें एक्सयूवी ई8, एक्सयूवी ई9, बीई 05, बई 07 और बीई 09 नाम दिया गया है. नई गाड़ियां इंग्लो ईवी प्लेटफॉर्म पर बेस्ड हैं. कंपनी के अनुसार इनमें से पहले 4 गाड़ियों को 2024 से 2026 के बीच लॉन्च कर दिया जाएगा.

हजारों करोड़ का निवेश
इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की लाइन को डवलप करने के लिए महिंद्रा ने हाल में ही 10 हजार करोड़ के निवेश की घोषणा की है. इसके लिए कंपनी पुणे में एक नया मैन्युफैक्चरिंग प्लांट भी स्‍थापित करेगी. इस प्लांट में बोर्न इलेक्ट्रिक व्हीकल्स का निर्माण किया जाएगा. कंपनी के अनुसार उन्हें उम्मीद है कि 2027 तक पोर्टफोलिया में 25 प्रतिशत इलेक्ट्रिक वाहन होंगे. एक्सयूवी वेरिएंट के तहत कंपनी अपने एसयूवी सेगमेंट को फुलफिल करेगी, वहीं बीई के तहत कंपनी स्पोर्टी और बोल्ड कारों को मैन्युफैक्चर करेगी.

ये भी पढ़ेंः Income Tax 2023 Budget : इनकम टैक्स पर 5 बड़ी घोषणाएं, 7 लाख तक नहीं लगेगा टैक्स, कितना बदल जाएगा आपका टैक्स

लॉन्च हुई एक्सयूवी 400
हाल ही में महिंद्रा ने अपनी पॉपुलर मिड साइज एसयूवी एक्सयूवी 400 का इलेक्ट्रिक वेरिएंट लॉन्च किया था. कंपनी ने इसे दो मॉडल्स में उतारा था. इसमें ईसी वेरिएंट में 34.5 किलोवॉट और ईएल वेरिएंट में 39.4 किलोवॉट का बैट्री पैक दिया गया है जो 375 और 456 किमी. की रेंज ऑफर कर रहा है. कार की सीधी टक्कर टाटा की नेक्सॉन ईवी से है.

Tags: Auto News, Car Bike News, Electric vehicle, Mahindra and mahindra

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें