महिंद्रा ने नई थार को रिकॉल किया.
नई दिल्ली. देश की जानीमानी फोर व्हीलर निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपनी नई थार एसयूवी के इंजन में खराबी आने की वजह से रिकॉल किया है. मुंबई स्थित महिंद्रा के एक अधिकारी के अनुसार कंपनी ने नई थार को बीते साल 2 अक्टूबर को लॉन्च किया था. जिसके बाद से ही थार की बुकिंग पेंडिंग बनी हुई है. ऐसे में महिंद्रा थार के इंजन में खराबी की शिकायतें मिली. जिसके बाद कंपनी ने बड़ी संख्या में नई थार के इंजन को ठीक कराने के लिए रिकॉल किया है. जिन्हें बिना किसी चार्ज के सुधार कर कस्टमर को डिलीवर किया जाएगा.
Mahindra Thar के डीजल वेरिएंट को किया रिकॉल- महिंद्रा के अधिकारी के अनुसार थार के डीजल वेरिएंट के एक बैच के इंजन में ये खराबी सामने आई है. कंपनी के अधिकारी ने बताया कि, इन थार एसयूवी का निर्माण 7 सिंतबर से 25 दिसंबर के बीच में किया गया था. जिनमें प्लांट की मशीनरी में तकनीकी गड़बड़ी की वजह से थार के इंजन के camshafts को प्रभावित हुआ है. इसलिए महिंद्रा ने इस दौरान बने बैच की सभी डीजल वेरिएंट थार को रिकॉल किया है.
थार की इतनी यूनिट को किया रिकॉल- महिंद्रा ने डीजल वेरिएंट की 1577 एसयूवी को रिकॉल किया है. महिंद्रा के अधिकारी के अनुसार इन थार को कंपनी खुद कस्टमर से संपर्क करके वापस बुलाएंगी. वहीं उन्होंने कहा ऐसे में सभी कस्टमर बेवजह परेशान न हो.
यह भी पढ़ें: इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्ज कराने पर पेट्रोल के मुकाबले कितने रुपये लगेंगे? यहां देखें लिस्ट
थार को पेट्रोल और डीजल वेरिएंट में किया था लॉन्च- महिंद्रा ने अक्टूबर 2020 में थार के AX और LX वेरिएंट को पेट्रोल और डीजल पावरट्रेन विकल्पों में लॉन्च किया था. आपको बता दें महिंद्रा थार की डिमांड इस समय इतनी ज्यादा है कि, बुकिंग और डिलीवरी में 7 से 8 सप्ताह का इंतजार करना पड़ रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Anand mahindra, Auto, Auto News, Autofocus, Mahindra and mahindra, Mahindra Thar, Mahindra Thar booking
Budget 2023 Memes- 'बैठे क्या हो नाचो...' बजट पेश होने के बाद सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़, देखें लोगों का रिएक्शन...
पाकिस्तानी क्रिकेटर जेल में काट रहा था सजा, अपनी ही वकील को दे बैठा दिल, बहुत फिल्मी है कहानी
कास्टिंग काउच, कंप्रोमाइज, सिर्फ एक्ट्रेस ही नहीं, इस टीवी एक्टर ने भी झेला समझौते का दर्द! खुद बताई आपबीती