होम /न्यूज /ऑटो /Scorpio-N और XUV700 मालिकों को झटका! कंपनी में वापस लेकर जानी होंगी गाड़ियां, जानें क्या है वजह

Scorpio-N और XUV700 मालिकों को झटका! कंपनी में वापस लेकर जानी होंगी गाड़ियां, जानें क्या है वजह

1 जुलाई और 11 नवंबर, 2022 के बीच बनी हुए मॉडल शामिल हैं. (News18.com)

1 जुलाई और 11 नवंबर, 2022 के बीच बनी हुए मॉडल शामिल हैं. (News18.com)

महिंद्रा ने जिन मॉडलों को रिकॉल किया गया है, उसमें स्कॉर्पियो-एन की 6,618 यूनिट्स और एक्सयूवी700 की 12,566 यूनिट्स शामि ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

क्वालिटी कंट्रोल में गड़बड़ी के आधार पर एसयूवी को वापस बुलाया है
क्लच बेल हाउसिंग में होने वाली रबर बेलो की खराबी का पता चला है.
ग्राहकों को अपनी एसयूवी डीलरशिप के पास लेकर जाना होगा.

नई दिल्ली. महिंद्रा ने हाल ही में लॉन्च की गई Mahindra Scorpio-N और XUV700 SUVs को रिकॉल किया है. CarToq की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी ने वेंडर की ओर से क्वालिटी कंट्रोल में गड़बड़ी के आधार पर एसयूवी को वापस बुलाया है, जो क्लच बेल हाउसिंग के अंदर पाए जाने वाले रबर बेलो के ‘ऑपरेशनल डायमेंशनल क्लीयरेंस’ को प्रभावित कर सकता है. रिकॉल का उद्देश्य रबर बेलो की जांच करना और उसे बदलना है.

महिंद्रा ने जिन मॉडलों को रिकॉल किया गया है, उसमें स्कॉर्पियो-एन की 6,618 यूनिट्स और एक्सयूवी700 की 12,566 यूनिट्स शामिल हैं. ये सभी मॉडल मैनुअल ट्रांसमिशन यूनिट हैं. इन कारों को चेक करने के लिए डीलरशिप की तरफ से ग्राहकों को कॉल किया जाएगा. इसके बाद ग्राहकों को अपनी कार एसयूवी को डीलरशिप के पास लेकर जाना होगा. यहां खराबी मिलने पर जरूरी पार्ट्स को बदला जाएगा. खास बात यह है कि इसके लिए ग्राहकों से कोई चार्ज नहीं किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- इस सस्ती SUV ने भारत में बनाया रिकॉर्ड, खरीदने के लिए लाइन में लगे 1 लाख से ज्यादा ग्राहक!

इस डेट के मॉडल को किया रिकॉल

रिपोर्ट में महिंद्रा के एक आधिकारिक बयान का हवाला दिया गया है. इसमें कंपनी ने कहा है कि स्कॉर्पियो-एन मैनुअल ट्रांसमिशन वाहनों की 6618 इकाइयों के एक बैच और एक्सयूवी700 मैनुअल ट्रांसमिशन वाहनों के 12,566 इकाइयों को रिकॉल किया गया है. इसमें 1 जुलाई और 11 नवंबर, 2022 के बीच बनी हुए मॉडल शामिल हैं. महिंद्रा इस सीमित निरीक्षण और बाद में नि: शुल्क सुधार में सक्रिय रूप से लगा हुआ है. डीलरशिप द्वारा ग्राहकों से व्यक्तिगत रूप से संपर्क किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- यूथ के दिलों पर छा गई ये कम बजट वाली स्पोर्ट्स बाइक, इसके जैसे फीचर्स किसी भी बाइक में नहीं

इन कारों पर है 2 साल तक की वेटिंग

Mahindra Scorpio-N को जून 2022 में लॉन्च किया गया था, जबकि Mahindra XUV700 को इस साल अक्टूबर में लॉन्च किया गया था. दोनों एसयूवी 2.2 लीटर mHawk टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन के साथ आती हैं. इंजन में 6 स्पीड मैनुअल और टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के विकल्प मिलते हैं. स्कॉर्पियो-एन के लिए बुकिंग वर्तमान में बंद हैं और स्पेशल वेरिएंट के आधार पर 2 साल तक की वेटिंग है, जबकि Mahindra XUV का वेटिंग पीरियड 1 साल तक का है.

Tags: Auto News, Autofocus, Automobile, Car Bike News, Mahindra and mahindra

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें