इस कार की शुरुआती कीमत 12 लाख से कम है.
नई दिल्ली. Mahindra ने इस महीने अपनी नई Scorpio Classic को कुछ दिनों पहले ही भारतीय बाजार में लॉन्च किया है. यह एसयूवी दो वैरिएंट्स में लॉन्च की गई है. कंपनी ने इसे केवल डीजल इंजन के साथ लॉन्च बाजार में उतारा है. यानी इस कार में आपको पेट्रोल, ऑटोमैटिक गियर या 4×4 वर्जन का कोई भी ऑप्शन उपलब्ध नहीं होगा.
2 वैरियंट्स में उपलब्ध
यह कार कुल 2 वैरिएंट्स में आती है और इनमें Classic S और Classic S11 शामिल हैं. Mahindra Scorpio Classic में पावर के लिए 2184 सीसी का mHawk 4 सिलिंडर इंजन दिया गया है और साथ ही कार में वैरिएबल जियोमेट्री टर्बोचार्जर के साथ e एक्युटर, 4 वाल्व पर सिलिंडर भी दिया गया है. इसमें कॉमन रेल डायरेक्ट इंजेक्शन टेकनोलॉजी का यूज किया गया है.
यह भी पढ़ें : कम दाम और लंबी रेंज के साथ आ सकती है Tata Punch EV, क्या होगा खास ?
इंसका 2184 सीसी का इंजन 3750 आरपीएम पर 97 kW का मैक्सिमम पावर और 1600-2800 आरपीएम पर 300 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. इसमें केवल शिफ्ट के साथ 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है और Mahindra Scorpio Classic के फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक का इस्तेमाल किया गया है.
Mahindra Scorpio Classic: सस्पेंशन
इसमें हाईड्रॉलिक डबल एक्टिंग, टेलिस्कोपिक शॉक अब्जॉर्बर दिया गया है और कार के फ्रंट में डबल विश-बोन टाइप, इंडिपेंडेंट फ्रंट क्वाइल स्प्रिंग भी दी गई है. वहीं, इसके रियर में मल्टी लिंक क्वाइल स्प्रिंग सस्पेंशन के साथ एंटीरोल बाल दिया गया है और Mahindra Scorpio Classic की लंबाई 4456 मिलीमीटर, चौड़ाई 1820 मिलीमीटर वहीं इसकी ऊंचाई 1995 मिलीमीटर है. इसका व्हीलबेस 2680 मिलीमीटर है और बात करें कीमत की तो महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक की भारतीय बाजार में शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 11.99 लाख रुपये है और टॉप मॉडल की कीमत 15.49 लाख रुपये है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Auto sale, Mahindra and mahindra
Vintage and Classic Cars: मेवाड़ के पूर्व राजघराने का कार क्लेक्शन, रोल्स-रॉयस समेत हैं ये कारें, PHOTOS
PHOTOS: प्रेमी के सामने वीडियो कॉल पर LIVE 'अग्निपरीक्षा', ट्यूशन टीचर गर्ल की हैरान करनेवाली कहानी
बेहद खूबसूरत है दिनेश लाल निरहुआ संग कर काम चुकी ये भोजपुरी एक्ट्रेस, कर्वी फिगर पर फिदा हुए फैंस, देखिए PHOTOS