स्कॉर्पियो एन के सभी वेरिएंट्स पर वेटिंग पीरियड चल रहा है. (फोटो साभार महिंद्रा)
नई दिल्ली. महिंद्रा की सबसे पॉपुलर और पुरानी एसयूवी स्कॉर्पियों की नई जनरेशन Scorpio N को कंपनी ने 2022 में लॉन्च किया था. तभी से ये कार लोगों के बीच बेहद पॉपुलर है और इसकी लगातार बुकिंग हो रही है. बुकिंग भी ऐसी कि अब इस कार को लेने के लिए आपको सालों का इंतजार करना पड़ेगा. स्कॉर्पियो को लेकर हमेशा से ही लोगों की दिवानगी नेक्स्ट लेवल रही है लेकिन इस बार एन मॉडल को लेकर ये कुछ ज्यादा है, और हो भी क्यों न कंपनी ने इस गाड़ी में जबर्दस्त फीचर दिए हैं. साथ ही कार के लुक्स को भी एन्हांस किया गया है.
फिलहाल स्कॉर्पियो एन के पांच वेरिएंट मार्केट में अवेलेबल हैं. जिनमें जेड2, जेड4, जेड8 और जेड8 एल को रिटेल किया जा रहा है. इन की एक्स शोरूम कीमत की बात की जाए तो ये 12.74 लाख से 24.04 लाख रुपये के बीच है. ये एसयूवी 6 और 7 सीटर वेरिएंट में मिल रही है. आइये जानते हैं किस वेरिएंट पर कितना है वेटिंग पीरियड…
कमाल के हैं फीचर्स
स्कॉर्पियो एन को कंपनी ने बिल्कुल नया लैडर फ्रेम दिया है और इसके इंटीरियर को भी पूरी तरह से बदला गया है. हालांकि इंजन अभी कार में एम हॉक डीजल और एम स्टेलियन पेट्रोल ही है. कार में 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ही ऑटो ट्रांसमिशन दिया गया है. कार 7 कलर ऑप्शंस में अवेलेबल है. एसयूवी में एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कार प्ले के साथ 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ओवीआरएम, क्लाइमेट कंट्रोल एसी और हाइट एडजस्टेबल सीट जैसे खास फीचर मिलते हैं. एसयूवी में ईसीएस और हिल होल्ड फीचर भी लैस किए गए हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Auto News, Car Bike News, Mahindra and mahindra, Scorpio
PHOTOS: अखण्डवासिनी मंदिर में 111 वर्षों से जल रही अखंड ज्योति, नवरात्रि में होती है विशेष पूजा
चाय के कप पर जम गए हैं जिद्दी दाग? 5 घरेलू चीजों का करें इस्तेमाल, मिनटों में चमक जाएगा टी सेट
'गुल्लक' से भी ज्यादा संघर्षों भरी रही अन्नू भैया की लाइफ, कॉल सेंटर में करना चाहते थे जॉब, बांटने लगे थे पर्चे