होम /न्यूज /ऑटो /Scorpio N खरीदने की कर रहे हैं प्लानिंग, तो 2 साल चलानी होगी अपनी पुरानी कार, लंबा है वेटिंग पीरियड

Scorpio N खरीदने की कर रहे हैं प्लानिंग, तो 2 साल चलानी होगी अपनी पुरानी कार, लंबा है वेटिंग पीरियड

स्कॉर्पियो एन के सभी वेरिएंट्स पर वेटिंग पीरियड चल रहा है. (फोटो साभार महिंद्रा)

स्कॉर्पियो एन के सभी वेरिएंट्स पर वेटिंग पीरियड चल रहा है. (फोटो साभार महिंद्रा)

Mahindra Scorpio N की बुकिंग जबर्दस्त हो रही है और इस एसयूवी के कुछ वेरिएंट्स का वेटिंग पीरियड अब दो साल से भी ज्यादा क ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

जेड8 वेरिएंट पर 20 से 25 सप्ताह का वेटिंग पीरियड है.
जेड8 एल 70 से 75 सप्ताह में आपको मिलेगी.
जेड2 का 85 से 90 हफ्तों का वेटिंग पीरियड है.

नई दिल्ली. महिंद्रा की सबसे पॉपुलर और पुरानी एसयूवी स्कॉर्पियों की नई जनरेशन Scorpio N को कंपनी ने 2022 में लॉन्च किया था. तभी से ये कार लोगों के बीच बेहद पॉपुलर है और इसकी लगातार बुकिंग हो रही है. बुकिंग भी ऐसी कि अब इस कार को लेने के लिए आपको सालों का इंतजार करना पड़ेगा. स्कॉर्पियो को लेकर हमेशा से ही लोगों की दिवानगी नेक्‍स्ट लेवल रही है लेकिन इस बार एन मॉडल को लेकर ये कुछ ज्यादा है, और हो भी क्यों न कंपनी ने इस गाड़ी में जबर्दस्त फीचर दिए हैं. साथ ही कार के लुक्स को भी एन्हांस किया गया है.

फिलहाल स्कॉर्पियो एन के पांच वेरिएंट मार्केट में अवेलेबल हैं. जिनमें जेड2, जेड4, जेड8 और जेड8 एल को रिटेल किया जा रहा है. इन की एक्स शोरूम कीमत की बात की जाए तो ये 12.74 लाख से 24.04 लाख रुपये के बीच है. ये एसयूवी 6 और 7 सीटर वेरिएंट में मिल रही है. आइये जानते हैं किस वेरिएंट पर कितना है वेटिंग पीरियड…

ये भी पढ़ेंः Ford को हर बार धूल चटाती थी फरारी, फिर हुई एक गांव के आदमी की एंट्री और उलट गया खेल, फिल्म भी बनी

  • जेड8 के पेट्रोल और डीजल वेरिएंट के ऑटोमैटिक वर्जन पर 20 से 25 सप्ताह का वेटिंग पीरियड है.
  • टॉप मोस्ट वेरिएंट जेड8 एल मैनुअल पर आपको 70 से 75 सप्ताह का इंतजार करना पड़ सकता है.
  • बेस वेरिएंट जेड2 के पेट्रोल और डीजल मॉडल के लिए 85 से 90 हफ्तों का वेट करना पड़ेगा.
  • जेड4 वेरिएंट के लिए 90 से 95 हफ्तों का वेटिंग पीरियड है.
  • वहीं Z6 डीजल के लिए सबसे लंबा वेटिंग पीरियड है और इसके लिए आपको दो साल से ज्यादा करीब 100 से 105 सप्ताह का इंतजार करना होगा.

कमाल के हैं फीचर्स
स्कॉर्पियो एन को कंपनी ने बिल्कुल नया लैडर फ्रेम दिया है और इसके इंटीरियर को भी पूरी तरह से बदला गया है. हालांकि इंजन अभी कार में एम हॉक डीजल और एम स्टेलियन पेट्रोल ही है. कार में 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ही ऑटो ट्रांसमिशन दिया गया है. कार 7 कलर ऑप्‍शंस में अवेलेबल है. एसयूवी में एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कार प्ले के साथ 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ओवीआरएम, क्लाइमेट कंट्रोल एसी और हाइट एडजस्टेबल सीट जैसे खास फीचर मिलते हैं. एसयूवी में ईसीएस और हिल होल्ड फीचर भी लैस किए गए हैं.

Tags: Auto News, Car Bike News, Mahindra and mahindra, Scorpio

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें