महिंद्रा थार डबल फ्रंटल एयरबैग्स से लैस है.
नई दिल्ली. दुनियाभर में कारों (Cars) के क्रैश टेस्ट (Crash Test) के लिए मशहूर और ग्लोबल सेफ्टी रेटिंग एजेंसी Global NCAP के कार क्रैश टेस्ट में भारतीय कार कंपनी महिंद्रा (Mahindra) की एसयूवी थार (SUV Thar) ने बाजी मार ली है. क्रैश टेस्ट रेटिंग में थार को 4 स्टार (Four Star) मिले हैं. इससे पहले महिंद्रा की XUV300 को इस टेस्ट 5 और मराज़ो एमपीवी (Marrazo MPV) मॉडल को 4 स्टार मिले थे. महिंद्रा की थार 2020 को बच्चे और वयस्कों की सेफ्टी के लिहाज से 4 स्टार मिले हैं.
भारत की सुरक्षित कार का मिल तमगा- बता दें कि एजेंसी ने थार को भारत में एक सुरक्षित कार का तमगा दिया है. महिंद्रा थार डबल फ्रंटल एयरबैग्स से लैस है. ग्लोबल एनसीएपी की रिपोर्ट के मुताबिक, महिंद्रा थार ड्राइवर और यात्री के सिर और गर्दन की सेफ्टी के लिहाज से फिट बैठती है. वहीं, थार के स्ट्रक्चर को स्थायी और फुटवैल एरिया को अस्थायी माना है. टेस्ट के दौरान के वयस्कों के घुटने और बच्चों की सुरक्षा के लिए इसे परफेक्ट बताया गया है.
Nasty scenarios that I hope you never ever have to contend with. But good to know that you will emerge unscathed. With a four-star safety rating, it is India's safest off-roader. #SaferCarsForIndia @Mahindra_Auto @MahindraRise pic.twitter.com/Tpqqd05Opd
— anand mahindra (@anandmahindra) November 25, 2020
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Auto News, Four Wheeler Auto, Global Ncap Crash Test, Jeep, Mahindra Thar, Maruti Suzuki