एक्सयूवी 400 भारतीय बाजार में जनवरी 2023 में लॉन्च होगी.
नई दिल्ली. दिग्गज कार निर्माता कंपनी महिंद्रा एक्सयूवी 400 (Mahindra XUV 400) सितंबर 2022 में पेश की थी. यह कार XUV300 पर आधारित है. भारत में इसे कंपनी जनवरी 2023 में लॉन्च किया जाएगा. आधिकारिक लॉन्च से पहले, इलेक्ट्रिक एसयूवी के वेरिएंट और बाकी कई डिटेल्स इंटरनेट पर लीक हो गए हैं.
रिपोर्ट्स की मानें तो नई Mahindra XUV400 इलेक्ट्रिक SUV को 3 वेरिएंट्स- बेस, ईपी और ईएल में पेश किया जाएगा. टॉप-स्पेक वैरिएंट महिंद्रा के एड्रेनो एक्स सॉफ्टवेयर, इलेक्ट्रिक सनरूफ और ओवर-द-एयर (OTA) अपडेट के साथ कनेक्टेड कार तकनीक के साथ 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसी सुविधाओं से लैस होगा. यह टॉप-एंड वैरिएंट छह एयरबैग, ऑल-4 डिस्क ब्रेक, EBD के साथ ABS, ट्रैक्शन कंट्रोल, ISOFIX चाइल्ड सीट एंकरेज और अन्य से लैस है.
यह भी पढ़ें : लॉन्च से पहले इस कार ने मचाया धमाल, बुकिंग 15 लाख पार
ये फीचर्स भी मौजूद
Mahindra XUV400 इलेक्ट्रिक SUV में लेदरेट अपहोल्स्ट्री, ऑटो डिमिंग IRVM, फ्रंट पार्किंग सेंसर, डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, हीटेड ORVMs, 17-इंच डायमंड कट अलॉय व्हील्स, TPMS (टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम), जैसी सुविधाएं हैं. XUV400 साटन कॉपर फिनिश में डुअल-टोन रूफ विकल्प के साथ 5 कलर स्कीम- आर्कटिक ब्लू, गैलेक्सी ग्रे, एवरेस्ट व्हाइट, नेपोली ब्लैक और इनफिनिटी ब्लू में आएगी.
महिंद्रा XUV400 EV
Mahindra XUV400 EV एक फ्रंट-एक्सल-माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर के साथ आती है जो 39.4kWh बैटरी पैक से बिजली लेती है. इलेक्ट्रिक मोटर 150bhp की पावर और 310Nm का पीक टॉर्क देता है. इसके बारे में दावा किया जाता है कि यह केवल 8.3 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की गति हासिल कर लेती है, जो इसे सेगमेंट में सबसे तेज बनाती है. एसयूवी में 150 किमी प्रति घंटे की इलेक्ट्रॉनिक रूप से सीमित टॉप स्पीड है.
यह भी पढ़ें : रॉयल एनफील्ड की इस सुपर बाइक के लिए बुकिंग शुरू, लेकिन हर कोई नहीं कर सकता बुक, जानें वजह
इन शहरों में पहले होगा लॉन्च
नई एक्सयूवी400 ईवी के लिए टेस्ट ड्राइव दिसंबर 2022 से 16 शहरों में शुरू होगी, जिनमें मुंबई, हैदराबाद, दिल्ली एनसीआर, बेंगलुरु, कोलकाता, चेन्नई, पुणे, अहमदाबाद, गोवा, जयपुर, सूरत, नागपुर, त्रिवेंद्रम, नासिक, चंडीगढ़ और कोच्चि शामिल हैं. . नए मॉडल को पहले चरण में 16 शहरों में लॉन्च किया जाएगा. नई XUV400 की कीमत का खुलासा जनवरी 2023 में होगा. नए मॉडल का मुकाबला Tata Nexon EV Max, MG ZS EV और Hyundai Kona से होगा. हमें उम्मीद है कि नए मॉडल की कीमत लगभग 18 लाख रुपये से 23 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) होगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Auto News, Car Bike News, Mahindra and mahindra