होम /न्यूज /ऑटो /Mahindra XUV400 : कितनी होगी कीमत, टेस्ट ड्राइव से डिलीवरी तक की पूरी डिटेल

Mahindra XUV400 : कितनी होगी कीमत, टेस्ट ड्राइव से डिलीवरी तक की पूरी डिटेल

महिंद्रा एक्सयूवी 400 से आगामी ऑटो एक्सपो में पेश की जा सकती है.

महिंद्रा एक्सयूवी 400 से आगामी ऑटो एक्सपो में पेश की जा सकती है.

टाटा नेक्सॉन ईवी (Tata Nexon EV) इंडिया की बेस्ट सेलिंग इलेक्ट्रिक कार है. अब महिंद्रा टाटा को टक्कर देने के लिए तैयार ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

महिंद्रा अपने इलेक्ट्रिक पोर्टफोलियो में कई प्रोडक्ट्स पर काम कर रही है.
कंपनी एक्सयूवी 400 भी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है.
यह कार कई आधुनिक फीचर्स से लैस होगी.

नई दिल्ली. Mahindra XUV400, स्वदेशी वाहन निर्माता की पहली प्योर इलेक्ट्रिक SUV, भारतीय सड़कों पर उतरने के लिए पूरी तरह तैयार है. मॉडल की कीमतें जनवरी के महीने में (संभवतः 2023 दिल्ली ऑटो एक्सपो में) सामने आएंगी. इस कार के लिए टेस्ट ड्राइव भी अगले महीने शुरू होगी.

हालांकि, नई महिंद्रा इलेक्ट्रिक एसयूवी की डिलीवरी फरवरी और मार्च 2023 में शुरू की जाएगी. शुरुआत में इसे चुनिंदा 16 शहरों में उपलब्ध कराया जाएगा. मॉडल लाइनअप  में तीन वेरिएंट्स – बेस, ईपी और ईएल उपलब्ध होंगे – जिसकी कीमत लगभग 17 लाख रुपये से 20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) होने की उम्मीद है.

यह भी पढ़ें : Auto Expo 2023: कन्फर्म ! ऑटो एक्सपो में किआ की 7 सीटर इलेक्ट्रिक कार से उठेगा पर्दा

तीन चार्जिंग ऑप्शन
कार निर्माता अपनी नई इलेक्ट्रिक एसयूवी के साथ तीन चार्जिंग ऑप्शन ऑफर करेगा. इसमें एक 3.3kW/16A होम चार्जर, एक 7.2kW/32A और एक DC फास्ट चार्जर होगा. इसके बैटरी पैक को स्टैंडर्ड होम चार्जर से 13 घंटे में और डीसी फास्ट चार्जर से 50 मिनट में चार्ज किया जा सकता है. बैटरी पैक को 7.2kW चार्जर से फुल चार्ज होने में 6 घंटे 30 मिनट का समय लगता है.

यह भी पढ़ें : Toyota Innova Hycross 3 रो एमपीवी की कीमत से उठा पर्दा, जानें पूरी डिटेल

तीन ड्राइव मोड्स
Mahindra XUV400 तीन ड्राइव मोड्स – फन, फास्ट और फीयरलेस के साथ-साथ सेगमेंट-फर्स्ट सिंगल पेडल ‘लाइवली मॉडल’ की पेशकश करेगी. नई महिंद्रा इलेक्ट्रिक एसयूवी की कुल लंबाई और चौड़ाई क्रमशः 4200 मिमी और 1821 मिमी है. यह 2600 मिमी लंबे व्हीलबेस के साथ बैठता है और 378-लीटर (418-लीटर तक बढ़ाया जा सकता है) का बेस्ट-इन-क्लास बूट स्पेस ऑफर करता है.

भारत में फिलहाल इलेक्ट्रिक सेगमेंट टाटा मोटर्स का बोलबाला है. कंपनी के पास 80 पर्सेंट से ज्यादा मार्केट शेयर है.

Tags: Auto Expo, Electric Car, Mahindra and mahindra, Tata Motors

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें