होम /न्यूज /ऑटो /महिंद्रा की नई एसयूवी XUV 500 का पहला टीजर जारी, जानें कब होगी लॉन्च

महिंद्रा की नई एसयूवी XUV 500 का पहला टीजर जारी, जानें कब होगी लॉन्च

महिंद्रा ने अपनी नई एसयूवी का टीजर जारी किया है.

महिंद्रा ने अपनी नई एसयूवी का टीजर जारी किया है.

उम्मीद की जा रही है कि कार निर्माता नई एक्सयूवी500 में बड़े टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एडीएएस (एडवांस्ड ड्राइवर असिस ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

कंपनी ने नई एसयूवी का टीजर जारी किया है.
कंपनी इसे अगले साल लॉन्च कर सकती है.
कंपनी ने अभी लॉन्च डेट का खुलासा नहीं किया है.

नई दिल्ली. Mahindra & Mahindra के मुख्य डिज़ाइन अधिकारी प्रताप बोस ने आगामी नई Mahindra SUV का पहला टीज़र जारी किया है. टीज़र में विंडशील्ड और एक हंचबैक रियर सेक्शन के साथ मॉडल के सिल्हूट नजर आ रहा है. यह Mahindra BE.05 EV कॉन्सेप्ट की तरह ही नजर आ रहा है. जिसे 15 अगस्त 2022 को पेश किया गया था. इलेक्ट्रिक SUV कॉन्सेप्ट की लंबाई 4370mm, चौड़ाई 1900mm और ऊंचाई 1635mm है और इसका व्हीलबेस 2775mm है.

Mahindra BE.05 EV कॉन्सेप्ट में एंगुलर सी-शेप्ड हेडलैंप्स, प्रमुख एयरडैम्स, साइड ग्लॉसी ब्लैक क्लैडिंग, चौकोर ऑफ व्हील आर्च, फ्लश डोर हैंडल्स, स्लोपिंग रूफलाइन, शार्प डिजाइन वाला रियर बंपर और सी-शेप टेललैंप्स हैं. छेड़ी गई नई Mahindra SUV ब्रांड की आगामी Hyundai Creta और Maruti Suzuki Grand Vitara प्रतिद्वंद्वी हो सकती है. जैसा कि आप जानते हैं, कार निर्माता ने कनफर्म कर चुकी है कि नई पीढ़ी की महिंद्रा XUV500 को क्रेटा के रूप में पेश किया जाएगा.

यह भी पढ़ें : Tata Price Hike : टाटा की कारें होंगी महंगी ! दो चरणों में बढ़ सकती है कीमत

डिजाइन
कंपनी के प्रोडक्ट लाइनअप में, नई Mahindra XUV500 (कोडनेम – S301) XUV300 के ऊपर और XUV700 के नीचे होगी. यह XUV700 के साथ अपने प्लेटफॉर्म को शेयर करेगा और प्रताप बोस की अध्यक्षता वाली महिंद्रा ऑटोमोटिव डिजाइन यूरोप (M.A.D.E) टीम ने डिजाइन किया है. SUV के इंजन सेटअप में Mahindra XUV300 सबकॉम्पैक्ट SUV से लिया गया 1.2L टर्बो पेट्रोल और 1.5L डीजल यूनिट शामिल हो सकता है. उम्मीद की जा रही है कि कार निर्माता नई एक्सयूवी500 में बड़े टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एडीएएस (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम), प्रीमियम ऑडियो सिस्टम, इलेक्ट्रिक सनरूफ, मल्टीपल एयरबैग और अन्य उन्नत सुविधाओं के साथ पैक करेगा.

यह भी पढ़ें : Electric Vehicle मैन्युफैक्चरिंग में है इन 10 कंपनियों का वर्चस्व, जानें आपके लिए किस कंपनी की गाड़ी है परफेक्ट

कब होगी लॉन्च ?
अभी तक, कार निर्माता ने अभी तक नई एसयूवी को पेश करने की तारीख का खुलासा नहीं किया है. इसके 2023 की दूसरी छमाही में सामने आने की उम्मीद है. नई महिंद्रा एसयूवी की कीमतें बेस मॉडल के लिए 10 लाख रुपये से शुरू होने और टॉप-एंड वेरिएंट के लिए 17 लाख रुपये तक जाने की संभावना है. हुंडई क्रेटा और मारुति ग्रैंड विटारा वर्तमान में क्रमशः 10.44 लाख रुपये – 18.24 लाख रुपये और 10.45 लाख रुपये – 19.49 लाख रुपये की प्राइस रेंज के भीतर उपलब्ध हैं.

Tags: Auto Expo, Car Bike News

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें