भारतीय बाजार में लॉकडाउन ढील के बाद एक बार फिर से रोनक नजर आने लगी है. जिसकी बड़ी वजह संक्रमण के खतरे से बचने के लिए लोग सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए पब्लिक ट्रांसपोर्ट से सफ़र करने से बाख रहे हैं. यदि आप भी कम कीमत में अपनी कार खरीदना चाहते हैं तो Maruti और Renault लाया है बेहतरीन फीचर्स वाली गाड़िया. इन गाड़ियों में ना केवल 3 लाख से कम है बल्कि 31Km तक माइलेज भी देती हैं. ये कार ना सिर्फ आपके बजट में शामिल होंगी बल्कि इसके फीचर्स भी आपको काफी पसंद आने वाले हैं.
भारत में 5 लाख रुपये में टॉप गाड़ियों की लिस्ट तैयार की है, जिसमें हम आपको कार से जुड़े कुछ बड़े फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में बताने जा रहे हैं. इसके अलावा आप जानेंगे कि इसकी मार्केट प्राइज क्या है.
इंटीरियर की बात करें तो नई हैचबैक में अनिवार्य सेफ्टी इक्विपमेंट दिए गए हैं, जिसमें ड्राइवर एयरबैग्स, रिवर्स पार्किंग सेंसर, हाई-स्पीड अलर्ट, सीट-बेल्ट रिमाइंडर और ABS शामिल हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : June 09, 2020, 09:45 IST