मारुति का बंपर ऑफर! इन गाड़ियों पर मिल रही 1 लाख से ज्यादा की छूट
News18Hindi Updated: November 28, 2019, 7:41 AM IST

मारुति की गाड़ियों पर मिल रही है भारी छूट
अगर आप भी मारुति की कोई कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो आपको 1.13 लाख रुपए तक का डिस्काउंट मिल सकता है.
- News18Hindi
- Last Updated: November 28, 2019, 7:41 AM IST
मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की गाड़ियों ने बिक्री के मामले में एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है. अक्टूबर का महीना कंपनी के लिए काफी अच्छा रहा है. कंपनी ने ग्राहकों को लुभाने के लिए अपनी गाड़ियों पर कई आकर्षक ऑफर्स दिए, जिसका उसे लाभ भी हुआ. वहीं अब कंपनी फेस्टिव सीजन के खत्म होने के बाद भी अपनी गाड़ियों पर बंपर छूट दे रही है. अगर आप भी मारुति की कोई खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो आपको 1.13 लाख रुपए तक का डिस्काउंट मिल सकता है. आइए जानते हैं मारुति की किस कार पर मिल रहा है कितना डिस्काउंट...
Ciaz
इस कार पर आप 87 हजार रुपए तक की बचत कर सकते हैं. मारुति की सियाज एक मिडसाइज सिडान कार है, जो कि तीन इंजन ऑप्शंस के साथ आती है- 105hp, 1.5-litre पेंट्रोल (स्मार्ट हाइब्रिड टेक), 90hp, 1.3-litre डीजल (स्मार्ट हाइब्रिड टेक) और 95hp, 1.5-litre डीजल इंजन. सियाज के पेट्रोल वेरिएंट्स पर आपको 65 हजार रुपए के बेनेफिट्स मिल रहे हैं. जबकि डीजल वेरिएंट्स पर आपको 87,700 हजार रुपए तक का डिस्काउंट मिल रहा है. यहां भी डीजल के 1.5-litre वर्जन में 55 हजार रुपए का डिस्काउंट मिल रहा है.
Baleno
मारुति के नेक्सा आउटलेट की सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ी बलेनो में अब आपको बीएस6 कम्पलाइंट वाला 1.2-litre पेट्रोल इंजन मिलेगा. हालांकि नेक्सा डीलर्स के पास अभी भी इस कार के बीएस4 पेट्रोल और डीजल मॉडल्स स्टॉक में है. ऐसे में कंपनी बलेनो पेट्रोल पर 35 हजार रुपए और डीजल पर 62,400 हजार रुपए तक की छूट दे रही है.
S-Cross
अगर आप मारुति की एस-क्रॉस खरीदते हैं तो आप 1.13 लाख रुपए तक की बचत कर सकते हैं. ये कार सिर्फ 1.3-litre डीजल इंजन में उपलब्ध है. लेकिन जल्द ही इस कार में पेट्रोल इंजन भी देखने को मिलेगा, जो कि बीएस6 कम्पलाइंट से लैस होगा. इस कार पर 50 हजार रुपए का कंज्यूमर ऑफर, 30 हजार रुपए का एक्सचेंज ऑफर और 10 हजार का कॉर्पोरेट ऑफर मिल रहा है.

Ignis
इग्निस पर आपको 52 हजार रुपए तक के बेनेफिट्स मिल रहे हैं. इस प्रीमियम हैचबैक में आपको 1.2-litre पेट्रोल इंजन मिलता है, जो कि 83hp की पावर देता है.
Ciaz
इस कार पर आप 87 हजार रुपए तक की बचत कर सकते हैं. मारुति की सियाज एक मिडसाइज सिडान कार है, जो कि तीन इंजन ऑप्शंस के साथ आती है- 105hp, 1.5-litre पेंट्रोल (स्मार्ट हाइब्रिड टेक), 90hp, 1.3-litre डीजल (स्मार्ट हाइब्रिड टेक) और 95hp, 1.5-litre डीजल इंजन. सियाज के पेट्रोल वेरिएंट्स पर आपको 65 हजार रुपए के बेनेफिट्स मिल रहे हैं. जबकि डीजल वेरिएंट्स पर आपको 87,700 हजार रुपए तक का डिस्काउंट मिल रहा है. यहां भी डीजल के 1.5-litre वर्जन में 55 हजार रुपए का डिस्काउंट मिल रहा है.

मारुति के नेक्सा आउटलेट की सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ी बलेनो में अब आपको बीएस6 कम्पलाइंट वाला 1.2-litre पेट्रोल इंजन मिलेगा. हालांकि नेक्सा डीलर्स के पास अभी भी इस कार के बीएस4 पेट्रोल और डीजल मॉडल्स स्टॉक में है. ऐसे में कंपनी बलेनो पेट्रोल पर 35 हजार रुपए और डीजल पर 62,400 हजार रुपए तक की छूट दे रही है.

Loading...
अगर आप मारुति की एस-क्रॉस खरीदते हैं तो आप 1.13 लाख रुपए तक की बचत कर सकते हैं. ये कार सिर्फ 1.3-litre डीजल इंजन में उपलब्ध है. लेकिन जल्द ही इस कार में पेट्रोल इंजन भी देखने को मिलेगा, जो कि बीएस6 कम्पलाइंट से लैस होगा. इस कार पर 50 हजार रुपए का कंज्यूमर ऑफर, 30 हजार रुपए का एक्सचेंज ऑफर और 10 हजार का कॉर्पोरेट ऑफर मिल रहा है.

Ignis
इग्निस पर आपको 52 हजार रुपए तक के बेनेफिट्स मिल रहे हैं. इस प्रीमियम हैचबैक में आपको 1.2-litre पेट्रोल इंजन मिलता है, जो कि 83hp की पावर देता है.
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए ऑटो से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: November 27, 2019, 6:05 AM IST
Loading...