होम /न्यूज /ऑटो /कीमत बढ़ने से पहले सस्ती मारुति कार खरीदने का मौका, मिल रही 50 हजार तक की छूट

कीमत बढ़ने से पहले सस्ती मारुति कार खरीदने का मौका, मिल रही 50 हजार तक की छूट

मारुति सुजुकी दिसंबर में चुनिंदा मॉडलों पर 50,000 रुपये से ज्यादा का डिस्काउंट दे रही है. (moneycontrol)

मारुति सुजुकी दिसंबर में चुनिंदा मॉडलों पर 50,000 रुपये से ज्यादा का डिस्काउंट दे रही है. (moneycontrol)

अगर आप भी मारुति सुजुकी कार खरीदना चाहते हैं तो आपको ऑफर की पूरी जानकारी के लिए नजदीकी डीलर या ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

मारुति सुजुकी सबसे छोटी कार पर सबसे बड़ा डिस्काउंट दे रही है.
नई पीढ़ी की ऑल्टो K10 पर 52,000 रुपये डिस्काउंट मिल रहा है.
सेलेरियो दूसरी कार है, जिस पर सबसे ज्यादा डिस्काउंट दिया जा रहा है.

नई दिल्ली. मारुति सुजुकी जनवरी से अपनी कारों की कीमतों में बढ़ोतरी करने के लिए पूरी तरह तैयार है. हालांकि, नई कीमतों के आने से पहले इस महीने वह अपनी ज्यादातर कारों पर भारी छूट दे रही है. मारुति सुजुकी दिसंबर में चुनिंदा मॉडलों पर 50,000 रुपये से ज्यादा का डिस्काउंट दे रही है. ऑफर में कॉर्पोरेट डिस्काउंट, एक्सचेंज बेनिफिट और कैश डिस्काउंट के अलावा कई छूट शामिल हैं.

अगर आप भी मारुति सुजुकी कार खरीदना चाहते हैं तो आपको ऑफर की पूरी जानकारी के लिए नजदीकी डीलर या ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा.  नए लॉन्च किए गए ग्रैंड विटारा, ब्रेजा, एर्टिगा और एक्सएल6 जैसे मॉडलों पर कोई छूट नहीं मिल रही है.

ये भी पढ़ें- इस सस्ती SUV ने भारत में बनाया रिकॉर्ड, खरीदने के लिए लाइन में लगे 1 लाख से ज्यादा ग्राहक!

ऑल्टो K10 50 हजार से ज्यादा की छूट

मारुति सुजुकी अपनी सबसे छोटी कार पर सबसे बड़ा डिस्काउंट दे रही है. नई पीढ़ी की ऑल्टो K10 पर दिसंबर में 52,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है. इसमें 30,000 रुपये तक की नकद छूट, 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रुपये तक की कॉर्पोरेट छूट जैसे लाभ शामिल हैं. ऑटोमैटिक वेरिएंट पर 22,000 रुपये तक की छूट मिल रही है, जबकि सीएनजी वेरिएंट पर 45,100 रुपये की छूट मिल रही है.

ये भी पढ़ें- यूथ के दिलों पर छा गई ये कम बजट वाली स्पोर्ट्स बाइक, इसके जैसे फीचर्स किसी भी बाइक में नहीं

सेलेरियो पर भी मिल रहा जबरदस्त डिस्काउंट

महीने मारुति  सेलेरियो दूसरी कार है, जिस पर सबसे ज्यादा डिस्काउंट दिया जा रहा है. इस कार पर कुल ₹46,000 का डिस्काउंट मिल रहा है. सीएनजी वैरिएंट पर ऑल्टो के10 सीएनजी के समान 45,100 रुपये तक की छूट मिल रही है, जबकि ऑटोमैटिक वेरिएंट पर 21,000 रुपये तक के डिस्काउंट के साथ बेचा जा रहा है.

इन कारों पर भी मिल रही भारी छूट

मारुति वैगनआर और ऑल्टो 800 पर 42,000 रुपये तक की छूट दी जा रही है. इस महीने स्विफ्ट हैचबैक और डिजायर सब-कॉम्पैक्ट सेडान पर 32,000 रुपये तक की छूट दी जा रही है. शुक्रवार को मारुति सुजुकी ने घोषणा की थी कि वह जनवरी से अपनी कारों की कीमतों में बढ़ोतरी करेगी. इसमें कहा गया है कि बढ़ी हुई निर्माण लागत के चलते ऐसा करना पड़ रहा है.

Tags: Auto News, Automobile, Car Bike News, Maruti Suzuki

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें