एस-प्रेसो का लिमिटेड एडिशन मॉडल कंपनी ला रही है.
नई दिल्ली. मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने देश में एस-प्रेसो मिनी एसयूवी (S-Presso) का एक नया, स्पेशल एडिशन पेश किया है. मारुति एस-प्रेसो एक्स्ट्रा एडिशन (Maruti S-Presso Extra Edition) कहे जाने वाले इस मॉडल में केबिन के अंदर कुछ कॉस्मेटिक बदलाव और स्पोर्टी ट्रीटमेंट दिए गए हैं. ऐसा लगता है कि यह टॉप-एंड वीएक्सआई ट्रिम पर आधारित है.
एक्सटीरियर पर, नई मारुति एस-प्रेसो स्पेशल एडिशन में ‘एक्स्ट्रा’ बैज, व्हील आर्क और डोर क्लैडिंग और फ्रंट स्किड प्लेट है. इसमें व्हील कैप्स के साथ 14-इंच स्टील रिम्स हैं जो स्टैंडर्ड एडिशन पर उपलब्ध हैं. डोर पैनल पर स्पोर्टी रेड एक्सेंट्स और ‘एक्स्ट्रा’ एडिशन मैट्स के साथ इंटीरियर को और बेहतर बनाया गया है. सेंटर इंस्ट्रूमेंट पैनल में लाल रंग का सराउंड है.
यह भी पढ़ें : Ola S1 Pro को टक्कर देने आ रहा Bajaj Blade स्कूटर, धांसू होंगे फीचर्स
शानदार फीचर्स
जैसा कि आपको पहले बताया, मिनी एसयूवी का लिमिटेड एडिशन पूरी तरह से लोडेड VXI वर्जन पर आधारित होने की संभावना है जो कुछ खास फीचर्स के साथ आता है. सूची में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी (Apple CarPlay और Android Auto) के साथ 7.0 इंच का स्मार्टप्ले स्टूडियो इंफोटेनमेंट सिस्टम और ऑडियो सेंसर, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, आंतरिक विंग मिरर एडजस्टमेंट, रियर पार्सल ट्रे, फॉन्ट पैसेंजर एयरबैग, फ्रंट सीटबेल्ट प्री-टेंशनर्स, पार्किंग शामिल हैं. ब्रेक वार्निंग और बॉडी कलर्ड विंग मिरर और डोर हैंडल जैसे फीचर्स शामिल हैं.
इंजन सेटअप
इसके इंजन सेटअप में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा. स्टैंडर्ड वेरियंट के मुताबिक, मारुति एस-प्रेसो एक्स्ट्रा एडिशन 1.0L, नेचुरली एस्पिरेटेड K10C पेट्रोल इंजन से शक्ति प्राप्त करेगा. मोटर 66bhp की अधिकतम शक्ति और 89Nm का टार्क उत्पन्न करता है. ट्रांसमिशन विकल्पों में 5-स्पीड मैनुअल और एएमटी यूनिट शामिल है. कार निर्माता जनवरी 2023 में दिल्ली ऑटो एक्सपो में इसकी कीमतों की घोषणा कर सकता है. इस मॉडल को मेगा ऑटोमोटिव इवेंट में भी प्रदर्शित किया जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Auto News, Car Bike News, Maruti Suzuki