होम /न्यूज /ऑटो /'गुणों की खान' है ये कार, यूं ही नहीं हर आदमी बना दीवाना, टाटा-महिंद्रा भी इसके आगे मांगते हैं पानी!

'गुणों की खान' है ये कार, यूं ही नहीं हर आदमी बना दीवाना, टाटा-महिंद्रा भी इसके आगे मांगते हैं पानी!

नई बलेनो में तमाम मॉडर्न और अत्याधुनिक फीचर्स देखने को मिल जाएंगे. (फोटो साभार: Maruti Suzuki)

नई बलेनो में तमाम मॉडर्न और अत्याधुनिक फीचर्स देखने को मिल जाएंगे. (फोटो साभार: Maruti Suzuki)

Best Car Under 10 Lakh: मारुति सुजुकी की तरफ से पिछले साल बिलकुल नए अवतार में लॉन्च की गई बलेनो एक परफेक्ट कार है. नई ब ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

महिंद्रा और टाटा की कोई बार बलेनो की बिक्री को टक्कर नहीं दे पाई है.
ग्राहकों की जरूरत के हिसाब से लग्जरी और सेफ्टी फीचर्स मिल जाते हैं.
बलेनो की कीमत 6.56 लाख रुपये से शुरू होकर 9.66 लाख तक जाती है.

Best Car Under 10 Lakh: इंडियन मार्केट में कई तरह की कार मौजूद हैं. इनमें सस्ती और महंगी कारों के कई तरह के ऑप्शन है. लेकिन ऐसी कार बहुत कम है, जिनमें सभी तरह की खूबियां एक ही गाड़ी के अंदर मिल जाएं. एक खूबी किफायती होना भी है. मारुति सुजुकी की तरफ से पिछले साल बिलकुल नए अवतार में लॉन्च की गई बलेनो ऐसे लोगों के लिए एक परफेक्ट कार है. नई बलेनो को कंपनी ने कई फीचर्स से लैस कर दिया है. अगर इस कार को ‘गुणों की खान’ की कहा जाए तो ज्यादा बड़ी बात नहीं होगी.

मारुति सुजुकी बलेनो की पॉपुलैरिटी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि बीते महीने यह सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही है. फरवरी 2023 में बलेनो को 18,592 लोगों ने खरीदा है. इसके बाद मारुति स्विफ्ट का नंबर था. मारुति बलेनो एक ऐसी कार है, जिसमें कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स दिए गए थे. इस हैचबैक कार में ग्राहकों की जरूरत के हिसाब से लग्जरी और जरूरी सेफ्टी फीचर्स मिल जाते हैं. इसलिए यह लोगों की पहली पसंद बन गई है. मजेदार बात ये है कि महिंद्रा और टाटा की कोई बार बलेनो की बिक्री को टक्कर नहीं दे पाई है.

Car Mileage Tips, hoe to increase car mileage, Does AC reduce mileage, What speed car gives best mileage, How can I increase my car mileage, What is the best mileage for a car, car speed for best mileage in india, how to increase fuel average of car, how to get more mileage in petrol car, best speed for mileage in petrol car, car mileage increase device, car mileage increase liquid, how to mileage in car, how to improve mileage of diesel car

स्विफ्ट के बाद जो हैचचबैक सबसे ज्यादा पॉपुलर हो रही है वो है बलिनो, (फोटो साभार मारुति सुजुकी)

ये भी पढ़ें- क्रेटा वालों की बढ़ गई चिंता, बहुत धांसू अवतार में आ रही इंडिया की नंबर 1 एसयूवी, कीमत भी है बहुत कम

कार के हैरान करने वाली फीचर्स
नई बलेनो में तमाम मॉडर्न और अत्याधुनिक फीचर्स देखने को मिल जाएंगे. इसमें एंड्रॉयड ऑटो, ऐपल कारप्ले और 40 से ज्यादा कनेक्टेड कार सुविधाओं के साथ एक नया 9.0-इंच टचस्क्रीन स्मार्टप्ले प्रो+ इंफोटेनमेंट सिस्टम है. इसके अलावा इसमें एक हेड-अप डिस्प्ले, एक 360-डिग्री पार्किंग कैमरा, एक ऑल-एलईडी लाइटिंग सिस्टम, एक फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील और छह एयरबैग के साथ इलेक्ट्रिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल होल्ड असिस्ट जैसे सेफ्टी फीचर्स भी मिल जाते हैं.

30 km का जबरदस्त माइलेज
मारुति बलेनो में 5 लोगों के लिए पर्याप्त जगह मिल जाती है. इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 170 mm और बूट स्पेस भी 318 लीटर का है. यह मारुति की अन्य हैचबैक के मुकाबले ज्यादा बड़ी और प्रीमियम भी है. हाल ही में मारुति ने बलेनो का सीएनजी वर्जन भी लॉन्च किया है, जिसके साथ कार में 30.61 का माइलेज मिल जाता है. मारुति बलेनो में एक नया 1.2-लीटर k-सीरीज डुअल जेट, डुअल वीवीटी पेट्रोल इंजन देखने को मिलता है, जो बेहतर माइलेज के लिए स्टार्ट/स्टॉप सिस्टम के साथ आता है. बलेनो की कीमत 6.56 लाख रुपये से शुरू होकर 9.66 लाख रुपये एक्स शोरूम तक जाती है.

Tags: Auto, Auto News, Auto sales, Autofocus, Automobile, Maruti Alto 800, Maruti Suzuki, Maruti Suzuki Baleno

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें