बलेनो में नए अपडेट के जरिए कई नई फीचर्स जोड़े गए हैं.
नई दिल्ली. मारुति सुजुकी ने अपनी धांसू एसयूवी ब्रेजा के बाद अब टॉप सेलिंग कार बलेनो को भी फीचर अपडेट दिया है. कंपनी ने ओटीए (Over The Air) अपडेट के जरिये बलेनो में वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कार प्ले सपोर्ट इनेबल कर दिए हैं और अब मारुति बलेनो ग्राहक बिना किसी तार को लगाए स्मार्टफोन कनेक्टिविटी का मजा ले सकते हैं.
इसके साथ ही हेडअप डिस्प्ले में अब टर्न-बाइ-टर्न नैविगेशन और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में एमआईडी का फायदा अब ग्राहक उठा सकते हैं. चलिए, अब आपको डिटेल में बताते हैं कि मारुति सुजुकी बलेनो फीचर्स के मामले में अब पहले के मुकाबले कितनी बेहतर है.
यह भी पढ़ें : Ola S1 Pro को टक्कर देने आ रहा Bajaj Blade स्कूटर, धांसू होंगे फीचर्स
अपडेट हुए बलेनो के फीचर्स
मारुति सुजुकी बलेनो को इस साल बेहतर लुक और फीचर्स के साथ बाजार में उतारा है. इसके बाद से ही इस प्रीमियम हैचबैक की बंपर बिक्री हो रही है. अब टॉप वेरिएंट्स जेटा और अल्फा में ओवर द एयर अपडेट आए हैं और इससे लोगों को वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कार प्ले सपोर्ट के साथ ही हेडअप डिस्प्ले में टर्न-बाइ-टर्न नैविगेशन और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में एमआईडी जैसे बढ़िया फीचर्स मिलेंगे. अपडेट जारी होने के बाद अब ग्राहक नए अपडेट्स को इंस्टॉल कर सकते हैं. मारुति सुजुकी ने हाल ही में अपनी सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी ब्रेजा के लिए भी ओटीए अपडेट्स जारी किए हैं और अपडेट के बाद अब यह एसयूवी और भी जबरदस्त हो गई है.
यह भी पढ़ें : Auto Expo 2023: कन्फर्म ! ऑटो एक्सपो में किआ की 7 सीटर इलेक्ट्रिक कार से उठेगा पर्दा
मिलेंगे ये धांसू फीचर्स
इस प्रीमियम हैचबैक में 1197 cc इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो कि 76.43 बीएचपी से लेकर 88.5 बीएचपी तक की पावर जेनरेट कर पाने में सक्षम है. पेट्रोल के साथ ही सीएनजी ऑप्शन में भी पेश बलेनो की माइलेज 22.94 kmpl से लेकर 30.61 km/kg तक की है और मारुति सुजुकी बलेनो में 9 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, हेडअप डिस्प्ले, 360 डिग्री कैमरा, ऑटोमैटिक एसी, हाइट अडजस्टेबल ड्राइवर सीट, सुजुकी कनेक्ट, 6 एयरबैग्स समेत ढेरो स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स आपको मिलते हैं.
.
Tags: Auto News, Car Bike News, Maruti Suzuki Baleno
Dimple Kapadia Birthday: कभी लड़ाया इश्क, कभी दुश्मनों पर चलाई बंदूक, दमदार हैं डिंपल कपाड़िया के ये 7 किरदार
मंदिर के बाहर कृति सेनन को KISS करते ही... विवादों में घिरे ‘आदिपुरुष’ के डायरेक्टर, जमकर ट्रोल हो रहे ओम राउत
इंडोनेशिया ने बदला कानून, 'देवताओं की भूमि' बाली में पर्यटकों को मानने होंगे नए सख्त नियम