होम /न्यूज /ऑटो /मारुति ने बना दिया नया रिकॉर्ड, बेच दीं 2.5 करोड़ गाड़ियां, हर तीसरे शख्स के पास एक ही कार

मारुति ने बना दिया नया रिकॉर्ड, बेच दीं 2.5 करोड़ गाड़ियां, हर तीसरे शख्स के पास एक ही कार

मारुति सुजुकी ने 2006 में भारत में 50 लाख कारें बेचने का आंकड़ा पार कर लिया था. (moneycontrol)

मारुति सुजुकी ने 2006 में भारत में 50 लाख कारें बेचने का आंकड़ा पार कर लिया था. (moneycontrol)

मारुति सुजुकी ने 1983 के दिसंबर में देश में पहली बार मारुति 800 को लॉन्च, फिर इसके बाद कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. यह एक ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

मारुति ने भारतीय बाजार में 2.5 करोड़ कारें बेचने का आंकड़ा छू लिया है.
कार निर्माता मारुति सुजुकी ने 1983 से अपना बिजनेस शुरू किया था.
1983 के दिसंबर में देश में पहली बार मारुति 800 को लॉन्च किया गया था.

Maruti Suzuki: देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी ने साल 2023 के पहले महीने में एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली है. मारुति सुजुकी ने बताया है कि उसने 9 जनवरी को भारतीय बाजार में 25 मिलियन यानी 2.5 करोड़ कारें बेचने का आंकड़ा छू लिया है. यह देश में किसी भी कार निर्माता द्वारा बेचे गए वाहनों की अब तक की सबसे बड़ी संख्या है. कार निर्माता ने देश में 1983 से अपना बिजनेस शुरू किया था. एक अनुमान के मुताबिक देश अब तक मौजूद कुल पैसेंजर कारों की संख्या करीब 7 करोड़ है. इस हिसाब से देश में हर तीसरी कार सिर्फ मारुति की है.

सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन की सहायक कंपनी मारुति सुजुकी ने 1983 के दिसंबर में देश में पहली बार मारुति 800 को लॉन्च, फिर इसके बाद कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. यह एक समय था जब भारतीयों लोगों के पास पर्सनल कार होना दुर्लभ हुआ करती था. इस समय तक देश के कुछ अमीर लोगों के पास ही खुद की कार होती थी. इन 40 सालों में भारतीय कार उद्योग विकास हुआ और समय के साथ भारतीय ग्राहकों की प्राथमिकताएं भी बदलती चली गईं.

ये भी पढ़ें- इस सस्ती Bike ने तोड़ दिए सभी रिकॉर्ड, बन गई इंडिया की नंबर 1 पसंद, Apache और Pulsar तो हैं बहुत पीछे

सीएनजी कारों से मिली बढ़त
मारुति सुजुकी ने 2006 में भारत में 50 लाख कारें बेचने का आंकड़ा पार कर लिया था, तब तक कंपनी सिर्फ वैगनआर, स्विफ्ट और ऑल्टो जैसे मॉडल बेचती थी, लेकिन इसके बाद कंपनी ने बाजार में नए-नए मॉडल लॉन्च करने शुरू कर दिए. 2010 के अगस्त तक कंपनी सीएनजी तकनीक की पेशकश करने वाली पहली कंपनियों में से एक बन गई थी. सीएनजी किट की बढ़ती लोकप्रियता, छोटे और किफायती विकल्पों की वजह से कंपनी ने 2012 की फरवरी तक 1 करोड़ कार बेचने का रिकॉर्ड बना दिया था. यह आंकड़ा 2019 के जुलाई तक दोगुना हो गया.

ये भी पढ़ें- मारुति की ‘रेंज रोवर’ है ये सस्ती कार, अंदर से भी है शानदार, महंगी-महंगी गाड़ियां इसके सामने भरती हैं पानी!

छोटी कारों के साथ एसयूवी भी बेचती है कंपनी
वर्तमान में मारुति सुजुकी भारतीय कार सेगमेंट में नंबर 1 कंपनी बनी हुई है और कुल 17 मॉडल बेचती है. मारुति सुजुकी हाल ही में बढ़ते एसयूवी मॉडल में अपने पोर्टफोलियो को मजबूत कर रही है, साथ ही हाइब्रिड और सीएनजी मॉडल को लोकप्रिय बनाने के प्रयास भी कर रही है. कंपनी ने हाल ही में कुछ बड़ी कारें लॉन्च की हैं, जिनमें ग्रैंड विटारा शामिल है. यह मारुति का पहला स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड एसयूवी मॉडल है. इसके अलावा कंपनी ने हाल ही में ब्रेजा, जिम्नी और फ्रोंक्स एसयूवी को भी लॉन्च किया है.

Tags: Auto News, Autofocus, Automobile, Car Bike News, Maruti Alto 800, Maruti Suzuki, Maruti Suzuki Baleno

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें