मारुति सुजुकी देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी है. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली. देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (Maruti Suzuki) का निर्यात 2022 में 28 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 2,63,068 इकाई रहा है, जो कंपनी का अब तक का सबसे ज्यादा निर्यात है. कंपनी ने मंगलवार को एक बयान में यह जानकारी दी. कंपनी ने इससे पहले 2021 में सबसे ज्यादा 2,05,450 कारें निर्यात की थीं. कंपनी ने कहा कि पिछले साल सबसे ज्यादा निर्यात किए गए मॉडल Dzire, Swift, S-Presso, Baleno और Brezza थे.
मारुति सुजुकी के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) हिसाशी ताकेयूची ने कहा, ”लगातार दूसरे साल निर्यात में दो लाख का आंकड़ा पार करना हमारे उत्पादों के भरोसे, गुणवत्ता, विश्वसनीयता, प्रदर्शन और जेब के अनुकूल होने को दर्शाता है.” उन्होंने आगे कहा, ”यह उपलब्धि वैश्विक ग्राहकों के लिए उत्पादों के निर्माण के भारत सरकार की ‘मेक इन इंडिया’ पहल के प्रति हमारी मजबूत प्रतिबद्धता के अनुरूप है.”
कोरोना के बाद दोगुनी हुई बिक्री
कंपनी ने कहा कि उसने पिछले साल कोविड-पूर्व वर्ष यानी 2019 में निर्यात की गई मात्रा से दोगुने से अधिक 1,07,190 इकाइयों का निर्यात किया. 2020 में महामारी और सप्लाई चेन की रुकावटों के चलते कंपनी का निर्यात घटकर 85,208 इकाई रह गया था. मारुति सुजुकी का 2018 में निर्यात 1,13,824 इकाई था.
ये भी पढ़ें- 50 साल बाद नए अवतार में वापस आ रही ये गाड़ी, कभी हर भारतीय का सपना था इसे खरीदना
पिछले महीने कम हो गया मारुति का उत्पादन
दूसरी तरफ कंपनी ने हाल ही में दी एक जानकारी में बताया कि मारुति सुजुकी का उत्पादन दिसंबर 2022 में 17.96 प्रतिशत कम हो गया है. कंपनी ने दिसंबर में कुल 1,24,722 कारों का उत्पादन किया था, जो 2021 के इसी महीने में बनाई गईं 1,52,029 करों से करीब 18 प्रतिशत कम है. कंपनी ने बताया कि पिछले महीने छोटी कारों और कॉम्पैक्ट सेगमेंट का उत्पादन घटकर 83,753 इकाई रह गया. छोटी कारों में ऑल्टो और एस-प्रेसो शामिल हैं. वहीं कॉम्पैक्ट खंड में कंपनी स्विफ्ट, सेलेरियो, इग्निस, बलेनो और डिजायर जैसे मॉडल बेचती है.
कंपनी की थोक बिक्री भी कम रही
दिसंबर के महीने में मारुति सुजुकी ने कुल 1,39,347 इकाइयों की थोक बिक्री की, जो एक साल पहले की तुलना में 9 प्रतिशत कम है. कंपनी ने दिसंबर 2021 में उसने कुल 1,53,149 वाहनों की बिक्री की थी. पिछले महीने मारुति सुजुकी ने घरेलू बाजार में कुल 1,13,535 वाहन बेचे जो एक साल पहले के समान महीने में बिके 1,26,031 वाहनों की तुलना में 9.91 प्रतिशत कम है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Auto News, Autofocus, Automobile, Car, Car Bike News, Maruti Alto 800, Maruti Suzuki, Maruti Suzuki Baleno
दुनिया के 5 ऐसे देश, जहां मौजूद हैं 1 हजार से भी ज्यादा एयरपोर्ट, खूबसूरती में भी किसी से कम नहीं
रीमा सेन को 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' से मिली पहचान, शादी के बाद बदली किस्मत, फिल्में छोड़ पति संग कर रही हैं ये काम
Himachal Weather Forecast LIVE: हिमाचल के चूड़धार में 1 फीट बर्फबारी, शिमला से लेकर चंबा तक ‘सावन सी झड़ी’