होम /न्यूज /ऑटो /विदेश में धड़ाधड़ बिक रहीं ये कारें, बना दिया रिकॉर्ड, भारत में भी बहुत कम है कीमत

विदेश में धड़ाधड़ बिक रहीं ये कारें, बना दिया रिकॉर्ड, भारत में भी बहुत कम है कीमत

मारुति सुजुकी देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी है. (फाइल फोटो)

मारुति सुजुकी देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी है. (फाइल फोटो)

Maruti Suzuki के निर्यात में बीते साल 28 प्रतिशत की इजाफा हुआ है. इस दौरान कंपनी ने 2,63,068 कारें भारत से बाहर बेची है ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

मारुति सुजुकी ने बीते साल यह अब तक का सबसे ज्यादा निर्यात है.
इससे पहले 2021 में सबसे ज्यादा 2,05,450 कारें निर्यात की थीं.
मारुति सुजुकी का उत्पादन दिसंबर 2022 में 17.96 प्रतिशत कम हो गया है.

नई दिल्ली. देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (Maruti Suzuki) का निर्यात 2022 में 28 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 2,63,068 इकाई रहा है, जो कंपनी का अब तक का सबसे ज्यादा निर्यात है. कंपनी ने मंगलवार को एक बयान में यह जानकारी दी. कंपनी ने इससे पहले 2021 में सबसे ज्यादा 2,05,450 कारें निर्यात की थीं. कंपनी ने कहा कि पिछले साल सबसे ज्यादा निर्यात किए गए मॉडल Dzire, Swift, S-Presso, Baleno और Brezza थे.

मारुति सुजुकी के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) हिसाशी ताकेयूची ने कहा, ”लगातार दूसरे साल निर्यात में दो लाख का आंकड़ा पार करना हमारे उत्पादों के भरोसे, गुणवत्ता, विश्वसनीयता, प्रदर्शन और जेब के अनुकूल होने को दर्शाता है.” उन्होंने आगे कहा, ”यह उपलब्धि वैश्विक ग्राहकों के लिए उत्पादों के निर्माण के भारत सरकार की ‘मेक इन इंडिया’ पहल के प्रति हमारी मजबूत प्रतिबद्धता के अनुरूप है.”

ये भी पढ़ें-इस नंबर प्लेट के लिए कटेगा ₹10,000 का चालान, नया रूल 1 जनवरी से लागू, देखें कितना आएगा खर्च?

कोरोना के बाद दोगुनी हुई बिक्री
कंपनी ने कहा कि उसने पिछले साल कोविड-पूर्व ​​​​वर्ष यानी 2019 में निर्यात की गई मात्रा से दोगुने से अधिक 1,07,190 इकाइयों का निर्यात किया. 2020 में महामारी और सप्लाई चेन की रुकावटों के चलते कंपनी का निर्यात घटकर 85,208 इकाई रह गया था. मारुति सुजुकी का 2018 में निर्यात 1,13,824 इकाई था.

ये भी पढ़ें-  50 साल बाद नए अवतार में वापस आ रही ये गाड़ी, कभी हर भारतीय का सपना था इसे खरीदना

पिछले महीने कम हो गया मारुति का उत्पादन
दूसरी तरफ कंपनी ने हाल ही में दी एक जानकारी में बताया कि मारुति सुजुकी का उत्पादन दिसंबर 2022 में 17.96 प्रतिशत कम हो गया है. कंपनी ने दिसंबर में कुल 1,24,722 कारों का उत्पादन किया था, जो 2021 के इसी महीने में बनाई गईं 1,52,029 करों से करीब 18 प्रतिशत कम है. कंपनी ने बताया कि पिछले महीने छोटी कारों और कॉम्पैक्ट सेगमेंट का उत्पादन घटकर 83,753 इकाई रह गया. छोटी कारों में ऑल्टो और एस-प्रेसो शामिल हैं. वहीं कॉम्पैक्ट खंड में कंपनी स्विफ्ट, सेलेरियो, इग्निस, बलेनो और डिजायर जैसे मॉडल बेचती है.

कंपनी की थोक बिक्री भी कम रही
दिसंबर के महीने में मारुति सुजुकी ने कुल 1,39,347 इकाइयों की थोक बिक्री की, जो एक साल पहले की तुलना में 9 प्रतिशत कम है. कंपनी ने दिसंबर 2021 में उसने कुल 1,53,149 वाहनों की बिक्री की थी. पिछले महीने मारुति सुजुकी ने घरेलू बाजार में कुल 1,13,535 वाहन बेचे जो एक साल पहले के समान महीने में बिके 1,26,031 वाहनों की तुलना में 9.91 प्रतिशत कम है.

Tags: Auto News, Autofocus, Automobile, Car, Car Bike News, Maruti Alto 800, Maruti Suzuki, Maruti Suzuki Baleno

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें