होम /न्यूज /ऑटो /अलग ही भौकाल रखती है ये गाड़ी! सस्ते में मिलेगा एसयूवी वाला मजा, फीचर्स के साथ माइलेज भी जबरदस्त

अलग ही भौकाल रखती है ये गाड़ी! सस्ते में मिलेगा एसयूवी वाला मजा, फीचर्स के साथ माइलेज भी जबरदस्त

मारुति सुजुकी इग्निस के नए मॉडल में कई सेफ्टी फीचर्स भी हैं. (Maruti Suzuki)

मारुति सुजुकी इग्निस के नए मॉडल में कई सेफ्टी फीचर्स भी हैं. (Maruti Suzuki)

कम बजट में एसयूवी जैसी दिखने वाली कार खरीदना चाहते हैं तो मारुति सुजुकी इग्निस एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है. यह बिलकुल ए ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

इग्निस की ऑनरोड कीमत 6.90 लाख रुपये से शुरू हो जाती है.
 मारुति इग्निस में 1.2-लीटर का 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलता है.
इंजन को BS6 फेज- 2 उत्सर्जन मानदंडों के लिए अपडेट किया है.

Cheapest SUV Car: इंडिया में एसयूवी यानी स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल गाड़ियों की डिमांड बहुत ज्यादा है, लेकिन ज्यादा कीमत होने की वजह से हर किसी के लिए ऐसी कार खरीद पाना मुमकिन नहीं है. हालांकि, अगर आप कम बजट में एसयूवी जैसी दिखने वाली कार खरीदना चाहते हैं तो मारुति सुजुकी इग्निस एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है. यह बिलकुल एक छोटी एसयूवी की तरह दिखती है. अच्छी बात ये है कि इसकी कीमत भी बहुत कम है.

यहां जिस कार के बारे में बता रहे हैं, वह देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी की ओर से आने वाली मारुति इग्निस है. कंपनी इग्निस को अपनी सबसे छोटी एसयूवी कहती है. इस सस्ती कार में 5 लोगों के लिए बढ़िया स्पेस, 180 mm का एक ऊंचा ग्राउंड क्लीयरेंस, 260 लीटर का बूट स्पेस और सामने की तरह एक बेहतरीन लुक देखने को मिल जाता है. यह मारुति नेक्सा के जरिए बेचे जानी वाली एक प्रीमियम कार भी है.

ये भी पढ़ें- असंभव हुआ संभव! इलेक्ट्रिक कार से 4000 KM का सफर, कश्मीर से कन्याकुमारी पहुंची, अब कौन छोड़ेगा ये कार

कीमत और इंजन
मारुति सुजुकी इग्निस का बिलकुल नया मॉडल भारत में 27 जनवरी को लॉन्च किया गया है. इग्निस की कीमत 6.90 लाख रुपये से शुरू होकर 9.76 लाख रुपये के बीच है. मारुति सुजुकी इग्निस को चार वेरिएंट में पेश किया गया है जिसमें सिग्मा, डेल्टा, जेटा और अल्फा शामिल हैं.  मारुति इग्निस में 1.2-लीटर का 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 82bhp की पावर और 113Nm का टार्क पैदा करता है. इंजन को पांच-स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. इस इंजन को अब RDE और BS6 फेज- 2 उत्सर्जन मानदंडों का पालन करने के लिए अपडेट किया गया है.

ये भी पढ़ें- आपके पास होगी ये कार तो पड़ोसी-रिश्तेदार हो जाएंगे फैन, हर कोई मांगता फिरेगा चाबी, खूबसूरती की दीवाने हैं सब

इंटीरियर फीचर्स और डिजाइन
इग्निस में 4 यू-शेप के क्रोम इन्सर्ट के साथ एक ग्रिल, एलईडी डीआरएल के साथ प्रोजेक्टर हेडलैंप, कंट्रास्ट-कलर्ड स्किड प्लेट, ब्लैक-आउट 15-इंच के अलॉय व्हील, रूफ रेल, एक एंटीना, एक इंटीग्रेटेड स्पॉइलर देखने को मिलता है. इग्निस में अंदर की तरह डुअल-टोन थीम, 7 इंच का स्मार्टप्ले स्टूडियो टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन, स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, ऑटो-फोल्डेबल ORVM और 60:40 स्प्लिट रियर से लैस सीटें है. नए मॉडल में कई सेफ्टी फीचर्स भी हैं.

Tags: Auto, Auto News, Autofocus, Automobile, Maruti Alto 800, Maruti Suzuki, Maruti Suzuki Baleno

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें