होम /न्यूज /ऑटो /Baleno, i20 लेकर का क्या करोगे, 6 लाख में ये गाड़ी खरीदो और 15 साल मौज करो, हमेशा रहोगे टेंशन फ्री

Baleno, i20 लेकर का क्या करोगे, 6 लाख में ये गाड़ी खरीदो और 15 साल मौज करो, हमेशा रहोगे टेंशन फ्री

मारुति सुजुकी स्विफ्ट कई सालों से भारतीय बाजार में धड़ाधड़ बिक रही है.

मारुति सुजुकी स्विफ्ट कई सालों से भारतीय बाजार में धड़ाधड़ बिक रही है.

Which Car Is Best: कार खरीदना अपने आप में एक अलग ही एक्सपीरिएंस होता है. इस दौरान खुशी से ज्यादा खुद के डिसीजन को लेकर ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

मारुति स्विफ्ट की कीमत 6 लाख रुपये से शुरू होती है.
पेट्रोल से चलने पर 22.38 km/लीटर का माइलेज देती है.
सीएनजी से चलने पर 30.90km/kg का माइलेज देती है.

Best Car for middle class people: पहली बार कार खरीदना हर किसी के लिए काफी एक्साइटिंग होता है. इसके लिए व्यक्ति काफी स्टडी भी करता है. ऐसा करना अच्छा भी है. आप अपनी जरूरत के हिसाब से कार का माइलेज, पावर और पसंद की कंपनी का चुनाव कर सकते हैं. हालांकि सभी की एक इच्छा रहती है कि उनकी कार लंबे समय तक उनका साथ दे. आइये इस चुनाव में हम आपकी मदद करते हैं. ऐसी ही एक कार है मारुति सुजुकी स्विफ्ट. हैचबैक सेगमेंट पर लंबे समय तक राज करने वाली स्विफ्ट बेहतरीन माइलेज और लो मेंटेनेंस पर चलने वाली कार है.

मारुति स्विफ्ट का भारतीय बाजार में मुकाबला प्रीमियम कैटेगरी में आने वाली Baleno और Hyundai i20 जैसी कारों से है. इनका मेंटेनेंस भी काफी ज्यादा रहता है.पार्ट्स भी काफी महंगे मिलते हैं, वहीं स्विफ्ट दोनों के मुकाबले काफी किफायती है. स्विफ्ट को भारत में 2005 में लॉन्च किया गया था. तब से ये सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में शामिल है. सड़कों पर आज भी 10 से 15 साल पुरानी स्विफ्ट आसानी से मिल जाती हैं. ये कार काफी लंबी चलती हैं.

ये भी पढ़ें-  ‘ठोस लोहा’ के नाम से प्रसिद्ध ये है गाड़ी, खींच रही मारुति के ग्राहक, खरीदने के बाद आपको भी होगा गर्व

Maruti Suzuki Swift Sport, Maruti Suzuki ADAS Technology, Swift price, features Swift, Auto Expo 2023, maruti suzuki swift,maruti suzuki,maruti swift,maruti suzuki swift 2022,suzuki swift,2021 maruti suzuki swift,maruti suzuki swift 2023,maruti suzuki swift 2023 model,maruti swift 2021,suzuki swift 2023,suzuki swift sport,maruti suzuki swift 2018,maruti suzuki swift price,suzuki swift 2023 model,maruti suzuki swift vxi 2022,swift,maruti suzuki swift facelift 2021,2021 maruti swift,swift vxi,suzuki swift review,new suzuki swift 2023,new swift

मारुति सुजुकी की सबसे पुरानी और भरोसेमंद मानी जाने वाली स्विफ्ट हमेशा से ही कार चॉइस के मामले में बेस्ट ऑप्‍शन रहा है.

कीमत और कलर ऑप्शन
स्विफ्ट की कीमत 6 लाख रुपये से शुरू होती है और 8.98 लाख रुपये तक जाती है. ये चार वेरिएंट LXi, VXi, ZXi और ZXi+ में उपलब्ध है. VXi और ZXi मॉडल के साथ CNG का ऑप्शन भी मिल जाता है. इसे तीन डुअल-टोन और छह मोनोटोन कलर में खरीदा जा सकता है. इसमें पर्ल मिडनाइट ब्लैक रूफ के साथ सॉलिड फायर रेड, पर्ल आर्कटिक व्हाइट रूफ के साथ पर्ल मेटैलिक मिडनाइट ब्लू, पर्ल मिडनाइट ब्लैक रूफ के साथ पर्ल आर्कटिक व्हाइट, मैटेलिक मैग्मा ग्रे, पर्ल मिडनाइट ब्लू, पर्ल आर्कटिक व्हाइट, मैटेलिक सिल्की सिल्वर, सॉलिड फायर रेड और पर्ल मैटेलिक ल्यूसेंट ऑरेंज का ऑप्शन है.

ये भी पढ़ें- आम आदमी की पहली पसंद बनी ये सस्ती कार, माइलेज है 33 किमी से ज्यादा, कीमत बुलेट के बराबर

इंजन, माइलेज और फीचर्स
यह 1.2-लीटर ड्यूलजेट पेट्रोल इंजन के साथ आती है, जो 90PS की पावर और 113Nm टॉर्क बनाता है. इसमें 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन या AMT गियरबॉक्स मिल जाता है. माइलेज बढ़ाने के लिए हैचबैक में स्टार्ट/स्टॉप सिस्टम भी मिलता है. यह कार पेट्रोल से चलने पर 22.38 km/लीटर और सीएनजी से चलने पर 30.90km/kg का माइलेज देती है. स्विफ्ट में 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, हाइट-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, क्रूज कंट्रोल, ऑटो एसी और एलईडी डीआरएल के साथ एलईडी हैडलाइट्स शामिल हैं.

Tags: Auto News, Autofocus, Automobile, Car Bike News, Maruti Suzuki, Save Money

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें