मारुति सुजुकी अगले महीने शुरू करेगी 50 इलेक्ट्रिक गाड़ियों की रोड टेस्टिंग
मारुति सुजुकी साल 2020 में अपनी पहली फुली इलेक्ट्रिक कार भारत में लॉन्च करेगी.
News18Hindi
Updated: September 7, 2018, 5:32 PM IST

मारुति सुजुकी ने इलेक्ट्रिक, हाइब्रिड व्हीकल टेक्नोलॉजी का साझा करने के लिए टोयोटा से गठजोड़ किया है.
News18Hindi
Updated: September 7, 2018, 5:32 PM IST
देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी अगले महीने यानी अक्टूबर से 50 इलेक्ट्रिक गाड़ियों की रोड टेस्टिंग शुरू करेगी. यह बात सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन के एक टॉप ऑफिसर ने नई दिल्ली में शुक्रवार को आयोजित Move ग्लोबल मोबिलिटी सम्मेलन में कही है. इस सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद रहे. सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन के चेयरमैन और चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर ओसमु सुजुकी ने कहा, 'हम भारत की ट्रैफिक कंडीशंस के हिसाब से आसानी से ड्राइव करने वाली कारें डिवेलप करने के लिए अगले महीने से 50 इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की रोड टेस्टिंग शुरू करेंगे.'
इलेक्ट्रिक व्हीकल टेक्नोलॉजी के लिए किया है टोयोटा से गठजोड़
मारुति सुजुकी ने भारत में 2020 में अपनी पहली फुली इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने का वायदा किया है. मारुति सुजुकी ने इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड व्हीकल टेक्नोलॉजी का साझा करने के लिए टोयोटा मोटर कॉरपोरेशन के साथ गठजोड़ किया है. सुजुकी ने कहा है, 'हम 2020 में अपनी पहली फुली इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करेंगे. मौजूदा समय में सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन दुनिया में कहीं भी इलेक्ट्रिक कारें नहीं बेचती है और दो साल से भी कम समय में भारत में इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करके कंपनी इस सेगमेंट में एंट्री करेगी.'
सुजुकी ने लिथियम ऑयन बैटरी प्लांट में लगाए हैं 1,137 करोड़ रुपयेइस साल जुलाई में सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन के चेयरमैन ओसमु सुजुकी ने कहा था कि कंपनी के एग्जिक्यूटिव अपनी सब्सिडियरी मारुति सुजुकी के जरिए 2030 तक भारत में एक साल में 15 लाख इलेक्ट्रिक कारें बेचने का लक्ष्य रखेंगे. इससे पहले, मारुति सुजुकी ने चेयरमैन आर सी भार्गव ने भी कहा था कि कंपनी 2020 में भारत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करेगी. सुजुकी ने तोशिबा और डेंसो के साथ मिलकर गुजरात में अपना नया लिथियम ऑयन बैटरी प्लांट लगाया है, जिसमें कंपनी ने 1,137 करोड़ रुपये का निवेश किया है. बैटरी प्लांट में 2020 में प्रॉडक्शन शुरू हो जाएगा. इससे मेक-इन-इंडिया प्रोग्राम को रफ्तार मिलेगी. लिथियम-ऑयन बैटरी प्लांट इलेक्ट्रिक व्हीकल्स बैटरी की मैन्युफैक्चरिंग करके इन्हें गुजरात में स्थित सुजुकी के प्लांट में सप्लाई करेगा.
इलेक्ट्रिक व्हीकल टेक्नोलॉजी के लिए किया है टोयोटा से गठजोड़
मारुति सुजुकी ने भारत में 2020 में अपनी पहली फुली इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने का वायदा किया है. मारुति सुजुकी ने इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड व्हीकल टेक्नोलॉजी का साझा करने के लिए टोयोटा मोटर कॉरपोरेशन के साथ गठजोड़ किया है. सुजुकी ने कहा है, 'हम 2020 में अपनी पहली फुली इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करेंगे. मौजूदा समय में सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन दुनिया में कहीं भी इलेक्ट्रिक कारें नहीं बेचती है और दो साल से भी कम समय में भारत में इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करके कंपनी इस सेगमेंट में एंट्री करेगी.'
सुजुकी ने लिथियम ऑयन बैटरी प्लांट में लगाए हैं 1,137 करोड़ रुपयेइस साल जुलाई में सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन के चेयरमैन ओसमु सुजुकी ने कहा था कि कंपनी के एग्जिक्यूटिव अपनी सब्सिडियरी मारुति सुजुकी के जरिए 2030 तक भारत में एक साल में 15 लाख इलेक्ट्रिक कारें बेचने का लक्ष्य रखेंगे. इससे पहले, मारुति सुजुकी ने चेयरमैन आर सी भार्गव ने भी कहा था कि कंपनी 2020 में भारत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करेगी. सुजुकी ने तोशिबा और डेंसो के साथ मिलकर गुजरात में अपना नया लिथियम ऑयन बैटरी प्लांट लगाया है, जिसमें कंपनी ने 1,137 करोड़ रुपये का निवेश किया है. बैटरी प्लांट में 2020 में प्रॉडक्शन शुरू हो जाएगा. इससे मेक-इन-इंडिया प्रोग्राम को रफ्तार मिलेगी. लिथियम-ऑयन बैटरी प्लांट इलेक्ट्रिक व्हीकल्स बैटरी की मैन्युफैक्चरिंग करके इन्हें गुजरात में स्थित सुजुकी के प्लांट में सप्लाई करेगा.
Loading...
और भी देखें
Updated: December 27, 2018 12:39 PM IST2018 इन MPV और सिडान कारों ने मचाई धूम, जानें कीमत और खासियत