कार लवर्स के लिए अगला महीना काफी शानदार रहने वाला है.
नई दिल्ली. अप्रैल 2023 कई कार लॉन्च के साथ खचाखच भरा होगा, छोटी सस्ती ईवी से लेकर शानदार और शानदार क्रॉसओवर एसयूवी तक. कंपनियां भारतीय कार बाजार में अपनी कारों को लॉन्च करने की तैयारी कर रहे हैं.
1. मारुति सुजुकी फ्रोंक्स
फ्रोंक्स मारुति सुजुकी बलेनो पर आधारित एक सबकॉम्पैक्ट एसयूवी है और निसान मैग्नाइट और रेनॉ किगर के साथ प्रतिस्पर्धा करेगी. यह संभवतः 1.0-लीटर, तीन-सिलेंडर टर्बो-पेट्रोल बूस्टरजेट इंजन के साथ दिखाई देगा जो 100 hp और 147.6 Nm का उत्पादन करता है. इसमें बलेनो से लिया गया 1.2 लीटर, 4-सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल यूनिट भी होगा जो 113 एनएम के साथ 90 एचपी उत्पन्न करता है.
इसके अलावा, फ्रोंक्स के इंटीरियर में भी बलेनो के साथ बहुत कुछ समान होने की उम्मीद है, जिसमें वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, वायरलेस फोन चार्जर, एचयूडी, कनेक्टेड कार टेक, क्रूज़ कंट्रोल के साथ 9-इंच स्मार्टप्ले प्रो + इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसी विशेषताएं हैं. फ्रोंक्स की कीमत सीमा 7 लाख से 11 लाख के बीच होने की उम्मीद है.
2. MG Comet
इसके बाद एमजी कॉमेट ईवी, एक 2-डोर कॉम्पैक्ट ईवी है जो एमजी लाइन-अप की सबसे छोटी कार होगी और 10 लाख रेंज में कीमत के साथ बाजार में उपलब्ध सबसे सस्ती ईवी में से एक होगी. कॉमेट ईवी का मुकाबला टाटा टियागो ईवी और सिट्रोजेन ईसी3 से होगा, हालांकि यह उनसे ऊपर का सेगमेंट है. एमजी कॉमेट वूलिंग के एयर ईवी पर आधारित होगा, जो इंडोनेशिया जैसे बाजारों में पहले से ही हिट है.
3. Lexus RX
इस लिस्ट में आखिरी कार लेक्सस आरएक्स है, एक लक्जरी क्रॉसओवर एसयूवी अप्रैल 2023 में लॉन्च होने की उम्मीद है. टोयोटा के तहत लग्जरी कार निर्माता दो वेरिएंट्स – आरएक्स350एच और आरएक्स500एच में आएगी. पूर्व में 2.5 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन है जो 247 पीएस पावर जेनेरेट करता है, जिसमें एडब्ल्यूडी ऑप्शनल है और इसका समय लगभग 8 सेकंड का 0-100 किमी/घंटा है.
.
Tags: Auto News, Car Bike News
दोस्ती को रिश्तेदारी में बदलना चाहते थे राज कपूर और राजेंद्र कुमार, कुमार गौरव ही बन गए 'विलेन', और फिर जो हुआ....
औरों से जरा हटके हैं जडेजा की पत्नी रिवाबा, भारतीय परिधान में ढाती हैं गजब का कहर
रवींद्र जडेजा की MLA पत्नी रिवाबा के पास 1 करोड़ के तो गहने ही हैं, आलीशान घर अलग, नेटवर्थ जानकर चौंक जाएंगे