होम /न्यूज /ऑटो /MS Dhoni ने खरीदी नई EV, सिर्फ 18 मिनट में होती है चार्ज, 700 km से ज्यादा है रेंज

MS Dhoni ने खरीदी नई EV, सिर्फ 18 मिनट में होती है चार्ज, 700 km से ज्यादा है रेंज

धोनी के पास पहले से कई इम्प्रेसिव कारें और बाइक हैं.

धोनी के पास पहले से कई इम्प्रेसिव कारें और बाइक हैं.

किआ CBU यानी कंप्लीटली बिल्ट यूनिट के जरिए भारत में ईवी6 की 200 यूनिट लेकर आई है. अब तक EV6 की सभी यूनिट बिक चुकी हैं, ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

एमएस धोनी ने एक नई Kia EV6 इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर खरीदी है.
इस इलेक्ट्रिक कार की कीमत 59.95 लाख-64.95 रुपये के बीच है.
EV सिर्फ 18 मिनट में 10 फीसदी से 80 फीसदी तक चार्ज हो सकती है.

नई दिल्ली. भारत के पूर्व क्रिकेटर और विश्व कप विजेता टीम के कप्तान रह चुके एमएस धोनी अपनी पॉपुलर कार और बाइक के लिए के लिए भी काफी चर्चा में रहते हैं. अब हाल ही में ऑनलाइन सामने आए एक वीडियो के मुताबिक, एमएस धोनी ने एक नई Kia EV6 इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर खरीदी है. सामने आए वीडियो में कार को टेम्परेरी नंबर प्लेट और मूनशाइन कलर में देखा जा सकता है.

किआ CBU यानी कंप्लीटली बिल्ट यूनिट के जरिए भारत में ईवी6 की 200 यूनिट लेकर आई है. अब तक EV6 की सभी यूनिट बिक चुकी हैं, लेकिन किआ का कहना है कि वे भारतीय बाजार के लिए और ज्यादा यूनिट लाने पर काम कर रहे हैं.

Alto K10 CNG: कीमत 6 लाख से भी कम, माइलेज 33km से ज्यादा, लुक्स और फीचर्स भी हैं लाजवाब

2 मॉडल में आती है कार, 60 लाख है कीमत
Kia ने भारतीय बाजार में EV6 को दो अलग-अलग वेरिएंट में लॉन्च किया है. पहला मॉडल फ्रंट-माउंटेड सिंगल मोटर और टू-व्हील-ड्राइव कॉन्फ़िगरेशन में आता है. इसकी कीमत 59.95 लाख है. यह अधिकतम 229 पीएस की पावर और 350 एनएम का पीक टॉर्क देती है. दूसरा ऑल-व्हील-ड्राइव मॉडल है, जिसके हर एक्सल पर एक इलेक्ट्रिक मोटर लगी हुई है. इसका पावर आउटपुट को बढ़ाकर 325 पीएस और 605 एनएम का पीक टॉर्क दिया गया है. इस वेरिएंट की कीमत ₹64.95 लाख (एक्स-शोरूम) है.

" isDesktop="true" id="4923737" >

ये भी पढ़ें- Fortuner की तरह आ रही टोयोटा की नई धांसू कार, पहली बार सामने आया लुक

708 की है कार की रेंज
Kia EV6 के बैटरी पैक की क्षमता 77.4 kWh है. यह एक बार चार्ज करने पर 708 किमी की चल सकती है. इस इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर को 350 kW DC फास्ट चार्जर से भी चार्ज किया जा सकता है. यह किआ द्वारा उपयोग किए जा रहे 800V आर्किटेक्चर के कारण संभव है. इस वजह से अगर सही चार्जर मिल जाए तो Kia EV6 सिर्फ 18 मिनट में 10 फीसदी से 80 फीसदी तक चार्ज हो सकती है.

कई शानदार कारों के मालिक हैं धोनी
धोनी के पास पहले से कई इम्प्रेसिव कारें और बाइक हैं. उनके कार कलेक्शन में मर्सिडीज-बेंज जीएलई, लैंड रोवर 3 ऑडी क्यू 7 और जीप ग्रैंड चेरोकी ट्रैकहॉक जैसे कुछ पॉपुलर फोर व्हीलर मॉडल शामिल हैं. इसके अवाला इनके बाइक कलेक्शन की बात करें तो धोनी के पास कन्फेडरेट हेलकैट एक्स32, यामाहा आरडी350, हार्ले-डेविडसन फैटबॉय बीएसए गोल्डस्टार, कावासाकी निंजा ZX14R और कावासाकी निंजा H2 जैसी बाइक शामिल हैं.

Tags: Auto News, Electric Car, Kia motors, MS Dhoni news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें