होम /न्यूज /ऑटो /5th जेनरेशन Honda City जुलाई मिड में होगी लॉन्च- जानें इस शानदार कार के फीचर्स

5th जेनरेशन Honda City जुलाई मिड में होगी लॉन्च- जानें इस शानदार कार के फीचर्स

Honda City 5th Generation

Honda City 5th Generation

होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड (HCIL) अपनी सबसे बहुप्रतीक्षित ऑल न्यू 5th जेनरेशन होंडा सिटी (Honda City) का इंतजार अब हुआ ...अधिक पढ़ें

    नई दिल्ली. भारत में प्रीमियम कारों की अग्रणी निर्माता कंपनी होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड (HCIL) अपनी सबसे बहुप्रतीक्षित ऑल न्यू 5th जेनरेशन होंडा सिटी (Honda City) को देशभर में जुलाई मिड लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है. कंपनी का दावा है कि नई सिटी में नए फीचर्स एड किए गए है यानि नई सिटी पुरानी सिटी के मुकाबले और अपनी कारों के मुकाबले काफी अपग्रेटेड है. नई होंडी सिटी के लुक्स और डीजाइन में काफी बदलाव किया गया है .ये पहले से ज्यादा शार्प और एग्रेसिव दिखेगी. पहली नजर में नई सिटी, पुरानी सिटी और सिविक का मिक्ड वर्जन लगेगी, हालांकि पहले से डिजाइन पुरी तरह अलग है.

    फीचर्स
    अगर 5th generation होंड़ा सिटी के बाहरी लुक की बात करें तो काफी अलग है. यह कार इस सेगमेंट में पहली बार पेश किए गए कई फीचर्स से लैस है. नई सिटी में sharp shoulder line हैं जो हैडलैप से शुरू होकर टेल लैप तक जा रही है. फुल एलईडी हेडलैंप्स, z-शेप रैंप-अरालउंड एलईडी टेल लैम्प, 17.7 सेमी HD पुल कलर टीएफटी मीटर के साथ जी-मीटर, लेन वॉच कैमरा, एजाइल हैंडलिंग असिस्ट (AHA) के साथ व्हीकल स्टैबिलिटी असिस्ट (VSA) आदि. नई होंडा सिटी अत्याधुनिक उपकरण जैसे 20.3 सेमी एडवांस टचस्क्रीन डिस्प्ले ऑडियो, एंड्रॉयड ऑटो, एप्पल कारप्ले और वेबलिंक के साथ आसान स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, वन-टच इलेक्ट्रिक सनरूफ भी प्रदान करती है.



    इसमें 16 इंच के Diamond cut alloy wheel हैं जिसमें डिजाइन के लिए शार्क ग्रे पेंट की मदद से दो कलर किए गए हैं. इसमें हाई क्वालिटी डैशबोर्ड है जिसमें विदन गार्निश दिया गया है. नई सिटी में 8 इंच टचस्क्रीन इन्फोटेंमेन्ट सिस्टम है जिसमें Android Auto, Apple CarPlay सपोर्ट मौजूद है. इसके अलावा 6.9-inch HD TFT screen है जिसमें नयाG-meter है. साथ ही ऑटोमैटिक AC, रियर AC, इलेक्ट्रिक सनरूफ, ऑटोमैटिक हैडलैम्प जैसे फीचर्स से लैस है.

    ये भी पढ़ें : Honda का धमाकेदार ऑफर! Shine और Activa पर देना होगा 50% EMI, जानें कैसे उठाएं फ़ायदा

    इंजन
    नई सिटी में 1.5-litre i-VTEC DOHC पेट्रोल इंजन है. इंजन की पावर डिलीवरी 121PS है लेकिन 145Nm का peak torque पुरानी सिटू जितना ही है. माइलेज पहले से बेहतर है क्योंकि पेट्रोल वेरिएंट में 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन है जो 17.8 kmplके माइलेज देती है. वहीं 7 स्पीड CVT 18.4kmpl का माइलेज डिलीवर करेगी. fifth-generation Honda City 4,549mm लंबी, 1,748mm चौ़ड़ी और 1,489mm उंची है. दिपाली राणा (CNBC आवाज़)

    Tags: Car Bike News, Honda, Honda Accord Hybrid

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें