नई दिल्ली. Suzuki की भारत में पॉपुलर कार स्विफ्ट (New generation Suzuki Swift) अब नए लुक में एक फिर से धमाल मचाने आ रही है. सस्ती और बेहतरीन लुक की वजह से यह कार बीते दो दशकों से देश में लोगों की मनपसंद कार बनी हुई है. स्विफ्ट की इसी लोकप्रियता को भुनाने के लिए अब कंपनी इसके फोर्थ जेनरेशन मॉडल को उतारने जा रही है. हाल ही में इसके ग्लोबल लॉन्च से पहले जापान में रेंडर सामने आया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह कार एक आकर्षक डिजाइन के साथ दस्तक देने जा रही है. जिसमें कार के नए डिजाइन की जानकारी मिलती है. 2022 सुजुकी स्विफ्ट इस साल के मध्य में जापान में दस्तक देगी. इस कार में पांच सीटिंग कैपेसिटी होगी. इसमें पीछे की तरफ लगाए गए डोर को एक अनोखे तरीके से तैयार किया गया है, जो देखने में काफी आकर्षक हैं.
ऐसा होगा इंजन
अपडेट स्विफ्ट में ज्यादा ड्राइविंग एबिलिटी को डेवलप किया जाएगा. वहीं इसके इंजन की बात करें तो इसमें 1.2-लीटर और 1.4-लीटर पेट्रोल डुअल जेट का इंजन देखने को मिल सकता है. यह इंजन हाई पावर और टॉर्क जेनरेट करने में कैपेबल होगा. कंपनी इसकी फ्यूल एफिशिएंसी में सुधार कर सकती है. न्यू जनरेशन स्विफ्ट ग्लोबल मार्केट में पहुंचने से पहले जापान में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी.
ये भी पढ़ें- अपनी कार को इस तरह बनाइए इलेक्ट्रिक, हर महीने बचेंगे हजारों रुपए; जानिए कितना होगा खर्च
इस महीने होगी लॉन्च
भारतीय बाजार में स्विफ्ट मारुति सुजुकी की एक पॉपुलर कार होने की वजह से उम्मीद की जा रही है कि इसे अगले साल तक यहां लॉन्च किया जा सकता है. लीक्स रेंडर्स एक डिजिटल रेंडर्स है, जो एक अपग्रेड डिजाइन नजर आता है. इसमें रिडिजाइन ग्रिल सेक्शन नजर आता है. इसमें पतले हेडलैंप, न्यू व्हील्स और अलग बॉडी पैनल्स आदि नजर आते हैं. मारुति सुजुकी स्विफ्ट के अलावा कंपनी फेसलिफ्टेड बलेनो, न्यू जेनरेशन ब्रेजा, ऑल न्यू ऑल्टो और एक मिड साइज एसयूवी कार पर भी काम कर रही है. हालांकि इनकी लॉन्चिंग डेट का ऑफिशियल खुलासा नहीं हुआ है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Auto News, Autofocus, Car Bike News, Maruti Suzuki