इसे EX, S, SX और SX(O) नाम के चार वैरिएंट में उतारा गया है. (फोटो: Paras Yadav/News18.com)
New Hyundai Verna 2023: हुंडई इंडिया ने देश में अपनी पॉपुलर कॉम्पैक्ट सेडान कार वरना का 2023 फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च कर दिया है. कार की शुरुआती कीमत 10.90 लाख रुपये एक्स शोरूम रखी गई है. इसे EX, S, SX और SX(O) नाम के चार वैरिएंट में उतारा गया है. खास बात ये है कि वरना को इंडिया में ही कंपनी के चेन्नई स्थित मैन्युफैक्चरिंग प्लांट बनाया जाएगा और दुनिया भर के कई देशों में निर्यात किया जाएगा. नई हुंडई वरना 2023 की बुकिंग लगभग एक महीने पहले हुंडई डीलरशिप के साथ-साथ 25,000 रुपये की टोकन राशि पर ऑनलाइन शुरू हुई थी.
2023 वरना फेसलिफ्ट मॉडल के डिजाइन, साइज और फीचर्स में ढेर सारे बदलाव किए गए हैं. कार को 7 सिंगल-टोन और 2 डुअल-टोन कलर ऑप्शन में उतारा गया है. कार में एलईडी हेडलैम्प्स, होराइजन एलईडी पोजिशनिंग लैंप्स और डीआरएल के साथ ब्लैक क्रोम पैरामीट्रिक ग्रिल अपफ्रंट जोड़े गए हैं. नई सेडान में 16 इंच के डायमंड-कट अलॉय व्हील्स दिए हैं, जबकि पीछे की तरफ पैरामीट्रिक कनेक्टेड एलईडी टेल लैंप और शार्क फिन एंटीना है. नई वरना का बूट स्पेस 528 लीटर है.
कई सेफ्टी फीचर्स से लैस हुई कार
नई वरना में सेफ्टी के लिए सभी मॉडल में 6 एयरबैग स्टैंडर्ड फिटमेंट के तौर पर दिए गए हैं. इसके अलावा, लेवल 2 ADAS टेक फॉरवर्ड कोलिशन वार्निंग, ब्लाइंड-स्पॉट कोलिशन वार्निंग, लेन कीपिंग असिस्ट, लेन डिपार्चर वार्निंग, ड्राइवर अटेंशन वार्निंग और सेफ एग्जिट वार्निंग जैसी 17 मॉडर्न सेफ्टी फीचर्स भी देखने को मिलेंगे
26 तरह के सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स मिलेंगे
मजेदार बात ये है कि कार के अंदर 26 तरह के सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स जोड़े गए है. इंटीरियर अब डुअल-टोन ब्लैक और बेज थीम में होगा. इसमें 64 कलर की एंबिएंट लाइटिंग, चमड़े से लिपटे प्रीमियम 2 स्पोक स्टीयरिंग व्हील और गियर नॉब, Android Auto के साथ 10.25-इंच HD ऑडियो वीडियो नेविगेशन सिस्टम, Apple CarPlay और Bluelink कनेक्टिविटी, 10.25-इंच का डिजिटल क्लस्टर शामिल हैं.
कई एडवांस सुविधाओं से लैस हो गई कार
इसके अलावा कार में कलर टीएफटी एमआईडी, ड्राइव मोड सेलेक्ट (नॉर्मल, ईको और स्पोर्ट), वेंटिलेशन के साथ फ्रंट हीटेड सीट, वॉयस इनेबल्ड स्मार्ट इलेक्ट्रिक सनरूफ, स्मार्टफोन वायरलेस चार्जर, पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप और क्रूज कंट्रोल के साथ स्मार्ट चाबी और कुछ एडवांस फीचर्स जैसे इन-बिल्ट नेविगेशन, होम टू कार (H2C) के रूप में एलेक्सा और Google वॉयस असिस्टेंट और एंबेडेड वॉयस कमांड (118) के रूप में ऑन-बोर्ड होंगी.
.
Tags: Auto, Auto News, Auto sales, Automobile, Car Bike News, Hyundai
जब The Great Khali ने भारतीय रेसलर को पिटने से बचाया, चैंपियनशिप जीतने में की मदद, देश का सिर किया था ऊंचा
भारत का सबसे छोटा क्रिकेट स्टेडियम कौन सा है? जमकर लगते हैं चौके-छक्के, बन चुके हैं 5 अनोखे रिकॉर्ड
PHOTOS: भोपाल के इस ढाबे पर लगती थीं शराब की अवैध महफिलें, बुलडोजर ने कर दिया तहस-नहस, 42 लोगों पर FIR