टाटा अल्ट्रॉज पर जबरदस्त डिस्काउंट और एक्सचेंज ऑफर है. (फोटो साभार टाटा)
नई दिल्ली. टाटा अल्ट्रॉज शोरूम डिलीवरी वो भी तीन लाख रुपये में, चौंकिए मत! ऐसा आसानी से हो सकता है. टाटा की पॉपुलर हैचबैक अल्ट्रॉज पर कंपनी की तरफ से चल रही स्कीम्स को देखते हुए इस कार का बेस वेरिएंट आपको तीन लाख रुपये तक पड़ सकता है. ऐसे में आप कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं और आपका बजट कम है तो भी आप किसी छोटी कार को लेने की जगह टाटा अल्ट्रॉज जैसी ट्रैंडी और फीचर्स से लैस हैचबैक के मालिक बन सकते हैं.
गौरतलब है कि टाटा अल्ट्रॉज की एक्स शोरूम कीमत 6.34 लाख रुपये से 9.99 लाख रुपये तक जाती है. ऐसे में सभी के मन में सवाल उठेगा कि ये कार कैसे 3 लाख रुपये में कैसे मिलेगी तो इसका गणित समझने की जरूरत है. आइये आपको बताते हैं कि आपको ये कार कैसे तीन लाख रुपये में पड़ेगी…
3 लाख की ये है कैल्कुलेशन
सेफ्टी की 5 स्टार रेटिंग
टाटा अल्ट्रॉज को ग्लोबल एनसीएपी टेस्ट में 5 स्टार रेटिंग मिली है. इसे इंडिया की सबसे सेफ हैचबैक में से एक माना गया है. कार को क्रैश टेस्ट में 5, एडल्ट सेफ्टी में 4 और चाइल्ड सेफ्टी में 4.3 स्टार मिले हैं. टाटा की ये तीसरी गाड़ी है जिसे एनसीएपी रेटिंग में 5 स्टार मिले हों. टाटा नेक्सॉन और पंच को भी 5 स्टार रेटिंग मिली है.
अब सीएनजी भी
अल्ट्रॉज अभी तक 1199 सीसी पेट्रोल और 1497 सीसी डीजल इंजन के साथ मार्केट में अवेलेबल थी. इसमें मैनुअल के साथ ही ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का भी ऑप्शन था. अब कंपनी ने इसका सीएनजी वेरिएंट भी लॉन्च कर दिया है. कंपनी के अनुसार पेट्रोल पर अल्ट्रॉज का माइलेज 18.33 किमी. प्रति लीटर का है, वहीं डीजल पर ये 23 किमी. तक का माइलेज देती है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Auto News, Car Bike News, Car Discounts Offers, Tata, Tata Motors