होम /न्यूज /ऑटो /New Year पार्टी पड़ेगी भारी, कार में इस हरकत से हो सकती है जेल और हजारों का जुर्माना

New Year पार्टी पड़ेगी भारी, कार में इस हरकत से हो सकती है जेल और हजारों का जुर्माना

शराब आपका नए साल का जश्न खराब कर सकती है. (News18 File)

शराब आपका नए साल का जश्न खराब कर सकती है. (News18 File)

अगर नए साल के पहले दिन आप भी किसी पार्टी में जा रहे हैं तो जरा सावधान हो जाइए, क्योंकि एक गलती की वजह से आपको जेल हो सक ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

आप पर 10,000 रुपये तक का जुर्माना लग सकता है.
ड्रिंक एंड ड्राइव करने पर 6 महीने की कैद हो सकती है.
कानून तोड़ने पर ड्राइविंग लाइसेंस भी कैंसिल हो सकता है.

नई दिल्ली. नया साल शुरू हो चुका है. साल के पहले दिन को सेलिब्रेट करने के लिए कई लोग पार्टी करते हैं. पार्टी में अच्छे-अच्छे पकवानों के अलावा आजकल लोग शराब का सेवन भी करते हैं. इसके बाद शराब पीकर अक्सर खुद से बाइक या कार चलाते हुए सड़कों पर घूमते हैं या घर जाते हैं.

अगर नए साल के पहले दिन आप भी ऐसी ही किसी पार्टी में जा रहे हैं तो जरा सावधान हो जाइए, क्योंकि एक गलती की वजह से आपको जेल हो सकती है या आप पर भारी जुर्माना लगाया जा सकता है. भारत में ड्रिंक एंड ड्राइव यानी शराब पीकर गाड़ी चलाने को गैरकानूनी माना जाता है. न्यू ईयर सेलिब्रेशन को लेकर दिल्ली समेत सभी राज्यों की पुलिस भी सक्रिय है. ऐसे में अगर आप भी शराब पीकर ड्राइव करते हुए पकड़े गए तो यह हरकत आपका नए साल का जश्न खराब कर सकती है.

ये भी पढ़ें-  50 साल बाद नए अवतार में वापस आ रही ये गाड़ी, कभी हर भारतीय का सपना था इसे खरीदना

भारत में शराब पीकर गाड़ी चलाने पर जुर्माना
मोटर वाहन अधिनियम 2019 की धारा 185 के अनुसार भारत में शराब पीकर गाड़ी चलाना अवैध है और एक अपराध है. अगर आप नशे की हालत में पकड़े जाते हैं तो शराब पीकर गाड़ी चलाने पर लगने वाला जुर्माना 10,000 रुपये से लेकर 15,000 रुपये हो सकता है. इसके अलावा आपको कुछ समय के लिए जेल भी हो सकती है.

ये भी पढ़ें- हद है! कार में बैठे शख्स का हेलमेट न पहनने का कटा चालान, दोगुनी रकम की थमा दी पर्ची

पहली बार कम, दूसरी बार ज्यादा लगता है जुर्माना
अगर आप पहली बार शराब पीकर गाड़ी चलाते हुए पकड़े जाते हैं तो आप पर 10,000 रुपये तक का जुर्माना लग सकता है या 6 महीने की कैद हो सकती है. पहले यह जुर्माना 2,000 रुपये था. वहीं दूसरी बार शराब पीकर गाड़ी चलाते हुए पकड़े जाते हैं तो 15,000 रुपये जुर्माना लग सकता है या 2 साल की कैद हो सकती है. बार-बार कानून उल्लंघन करने वालों का ड्राइविंग लाइसेंस भी कैंसिल किया जा सकता है. पहले यह जुर्माना 3,000 रुपये था.

दिल्ली में 18,000 पुलिसकर्मी तैनात
दिल्ली पुलिस ने नए साल पर सेलिब्रेशन को देखते हुए राष्ट्रीय राजधानी में 18,000 से अधिक कर्मी तैनात किए हैं. पुलिस को किसी भी प्रकार के उल्लंघन पर कड़ी निगरानी रखने और शराब पीकर ड्राइविंग करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. सुरक्षा अधिकारियों ने कहा कि दिल्ली में शराब पीकर गाड़ी चलाने के 125 स्थानों की पहचान की गई है और इन स्थानों पर विशेष रूप से सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की जाएगी ताकि दोषी ड्राइवरों पर जुर्माना लगाया जा सके.

Tags: Auto News, Autofocus, Automobile, Driving Licence, Happy new year, New year, New Year Celebration, Traffic Alert, Traffic fines

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें