नई दिल्ली. ऑटो मैन्युफक्चरिंग कंपनी होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) की हाइनेस सीबी 350 (Highness CB350) के बाद बजाज (Bajaj) भी Sub-400 सीसी मॉडर्न-क्लासिक मोटरसाइकिल सेगमेंट में कदम रखने की तैयारी कर रही है. बताया जा रहा है कि बजाज ने नई बाइक के लिए 'न्यूरॉन' (Neuron) नाम को ट्रेडमार्क करने की एप्लिकेशन डाली है. उम्मीद की जा रही है कि बजाज की ये नई बाइक मास-मार्केट क्रूजर मोटरसाइकिल होगी, जिसका सीधा मुकाबला रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) क्लासिक 350, जावा, होंडा हाइनेस सीबी 350 से होगा.
बजाज न्यूरॉन में इस इंजन का किया जा सकता है इस्तेमाल
बजाज ने अब 'न्यूरॉन' को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है. सूत्रों का कहना है कि 'न्यूरॉन' पूरी तरह से अलग मोटरसाइकिल हो सकती है. हालांकि, अगर यह Sub-400cc क्रूजर बाइक हुई तो इसमें डोमिनार 400 के 373.3cc सिंगल-सिलेंडर इंजन का इस्तेमाल किया जा सकता है. वहीं, कंपनी अपनी पुरानी और सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली क्रूजर बाइक एवेंजर को आधार बनाकर 'न्यूरॉन' को तैयार कर सकती है. एवेंजर सीरीज में इस समय स्ट्रीट 160 और क्रूज 220 मॉडल हैं. स्ट्रीट 160 की दिल्ली में शुरुआती कीमत 99,597 रुपये और क्रूज 220 की कीमत 1.21 लाख रुपये है.
ये भी पढ़ें-
Airtel ग्राहकों के लिए अच्छी खबर! 399 रुपये के प्लान में 40GB डाटा के साथ मिलेंगे ये बड़े फायदे
इतनी हो सकती है कीमत और मिल सकती हैं ये खूबियां
स्ट्रीट 160 में 160 सीसी इंजन है, जो 15 PS और 13.7 NM का आउटपुट जेनेरेट करता है. वहीं, क्रूज 220 में 220 सीसी सिंगल-सिलेंडर, ऑयल-कूल्ड इंजन है, जो 19.03 PS और 17.55 NM का आउटपुट जेनेरेट करता है. स्ट्रीट 160 मॉडर्न स्ट्रीट डिजाइन है, जबकि क्रूज 220 मॉडर्न एलिमेंट्स के साथ प्रीमियम मोटरसाइकिल है. हालांकि, प्रीमियम मोटरसाइकिल होने के नाते न्यूरॉन के पास इन दो से अलग दिखने के लिए कुछ यूनिक डिजाइन एलिमेंट्स होने की पूरी उम्मीद की जा सकती है. वहीं, इसकी कीमत की अगर बात करें तो कंपनी इसे 2 लाख रुपये की एक्स-शोरूम प्राइस के साथ उतार सकती है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Auto News, Autofocus, Automobile, Bajaj Group, Honda, Royal Enfield
FIRST PUBLISHED : October 04, 2020, 19:25 IST