होम /न्यूज /ऑटो /Ola Electric Scooter S1 इंडिया में हुआ लॉन्च, 1 लाख रुपये से कम है कीमत, जानिए फीचर्स

Ola Electric Scooter S1 इंडिया में हुआ लॉन्च, 1 लाख रुपये से कम है कीमत, जानिए फीचर्स

ओला का इलेक्ट्रिक स्कूटर S1 दस कलर ऑप्शन में लॉन्च हुआ.

ओला का इलेक्ट्रिक स्कूटर S1 दस कलर ऑप्शन में लॉन्च हुआ.

Ola Electric Scooter : ओला का इलेक्ट्रिक स्कूटर 10 कलर ऑप्शन में मिलेगा. यह बात पूरी तरह कंफर्म हो गई है. जिसमें से आप ...अधिक पढ़ें

    नई दिल्ली. Ola ने देश में अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर दिया है. जिसका नाम कंपनी ने S1 रखा है. कंपनी ने इस स्कूटर की बुकिंग काफी समय पहले ओपन की थी. जिसमें आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को केवल 499 रुपये देकर बुक कर सकते थे.

    10 कल ऑप्शन में मिलेगा Ola Electric Scooter – ओला का इलेक्ट्रिक स्कूटर 10 कलर ऑप्शन में मिलेगा. यह बात पूरी तरह कंफर्म हो गई है. जिसमें से आप अपनी पसंद के कलर का चुनाव कर सकते हैं.

    फास्ट चार्जर से होगा 18 मिनट में 50% चार्ज – ओला एस1 इलेक्ट्रिक स्कूटर को नियमित होम सॉकेट से चार्ज होने में 6 घंटे का समय लगेगा. इसके अतिरिक्त, ओला फास्ट चार्जर्स के माध्यम से इलेक्ट्रिक स्कूटर को केवल 18 मिनट में 50 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है. वहीं यह स्कूटर सिंगल चार्ज में 180 किमी तक की रेंज दे सकता है.

    OLA Electric Scooter S1

    OLA Electric Scooter की कीमत – ओला एस1 इलेक्ट्रिक स्कूटर के बेस वेरिएंट की कीमत 99,999 रुपये रखी गई है. Ola S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर में Ola S1 Pro नामक एक टॉप वेरिएंट भी होगा और इसकी कीमत 1,29,999 रुपये रखी गई है. इसके साथ ही आप जिस राज्य में इस स्कूटर को खरीदते हैं वहां के हिसाब से कीमत में थोड़ा बदलाव हो सकता है.

    OLA Electric Scooter

    कीलेस एक्सपीरियंस वाला पहला स्कूटर – OLA Electric Scooter में पहली बार आपको ‘कीलेस एक्सपीरियंस मिलेगा’ मतलब ये कि स्कूटर को बिना चाबी के स्मार्टफोन पर एक एप्लिकेशन की मदद से स्टार्ट किया जा सकेगा. कंपनी का दावा है कि स्कूटर को बेस्ट-इन-सेगमेंट बूट स्पेस मिलेगा.

    यह भी पढ़ें: Mahindra XUV700 के एंट्री लेवल वेरिएंट की प्राइस 11.99 लाख रुपये, Pics में देखें SUV का इंटीरियर और एक्सटीरियर

    ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर में मिलेगा ‘रिवर्स मोड़’ फीचर – Ola Electric Scooter में अनोखा फीचर होगा और वो फीचर है “रिवर्स मोड़” इस फीचर में आप ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर S1 को आसानी से बैठे-बैठे ही रिवर्स भी कर सकते हैं. इससे पहले ये ऑप्शन किसी दूसरे स्कूटर में देखने को नहीं मिला है.

    S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर में मिलेगा बिल्ट-इन-स्पीकर्स – ओला एस1 इलेक्ट्रिक स्कूटर बिल्ट-इन स्पीकर्स के साथ आएगा. जिसका इस्तेमाल म्यूजिक चलाने के लिए भी किया जा सकता है. यह स्पीकर यूजर को फोन कॉल्स भी लेने की सुविधा देता है. वहीं इस स्कूटर में बूट स्पेस की बात करें तो आप इसमें आसानी से सीट के नीचे दो हेलमेट रख सकते हैं.

    Tags: Auto, Auto News, Autofocus, Ola Cab, Scooter

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें