Ola S1 Pro delivery Date: इलेक्ट्रिक स्कूटर की दुनिया में ओला की धूम मची हुई है. कंपनी पिछले महीने फरवरी में 7,000 इलेक्ट्रिक स्कूटर को बेचने में कामयाब रही. ओला इलेक्ट्रिक ने पिछले साल अगस्त में भारत में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट में प्रवेश किया और दिसंबर, 2021 में स्कूटर की डिलीवरी शुरू की. इलेक्ट्रिक स्कूटर बाजार में ओला की डिमांड काफी ज्यादा है.
इस बीच ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) स्कूटर की डिलीवरी का इंतजार कर रहे लोगों के लिए अच्छी खबर ये है कि ओला इलेक्ट्रिक 17 और 18 मार्च को एस1 प्रो स्कूटर (Ola S1 Pro scooter) की खरीद के लिए विंडो (purchase window) खोलने जा रही है. होली के त्यौहार (Holi festival) को देखते हुए कंपनी ने यह फैसला किया है.
Ola Electric ने कहा है कि होली के अवसर पर वह खास गेरुआ रंग (Gerua color) का स्कूटर पेश करेगी. यह बहुत ही खूबसूरत चमकदार फिनिशिंग में होगा. यह रंग केवल 17 और 18 मार्च को होली के दो दिनों के लिए उपलब्ध होगा.
Holi Haiiiiiii!
THE NEXT PURCHASE WINDOW OPENS ON HOLI for all and Gerua available exclusively on 17th & 18th March only!
Let’s #PlayLikeAPro pic.twitter.com/JpMDtRhU2F— Ola Electric (@OlaElectric) March 14, 2022
कंपनी का कहना है कि जिन लोगों ने स्कूटर के लिए बुकिंग कराई हुई है, उन्हें 17 तारीख को खरीदारी के लिए विशेष मौका मिलेगा. अन्य ग्राहक 18 मार्च को इस स्कूटर को खरीद सकते हैं. गेरुआ रंग (Gerua color) का स्कूटर केवल 17 और 18 तारीख को खरीदा जा सकता है और बाद में उपलब्ध नहीं होगा. ग्राहक अन्य 10 रंगों में से कोई भी खरीद सकते हैं जिसमें S1 Pro पहले से आता है.
यह भी पढ़ें- आ गई है नई Toyota Glanza, जबरदस्त माइलेज के साथ दमदार फीचर्स, बुकिंग शुरू
कंपनी का कहना है कि होली ऑफर की पूरी यह प्रक्रिया डिजिटल तरीके से ओला ऐप के माध्यम से होगी.
भाविश अग्रवाल (Bhavish Aggarwal) की अगुवाई वाली कंपनी ने कहा कि कंपनी वर्तमान में ग्राहकों की मांग को पूरा करने के लिए ओला एस 1 प्रो स्कूटर के उत्पादन और डिलीवरी में तेजी ला रही है. ओला फ्यूचर फैक्ट्री से ओला एस1 प्रो (Ola S1 Pro scooter) के इन नए ऑर्डर की डिलीवरी अप्रैल से शुरू होगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Auto News, Electric Scooter, Scooter
मशहूर एक्ट्रेस को याद आया बचपन, शेयर कीं स्कूली प्रोग्राम की तस्वीरें; पहचानिए कौन है ये क्यूट अभिनेत्री
Stock Market : उतार-चढ़ाव भरे बाजार में 26 फीसदी तक रिटर्न देंगे 4 शेयर, एक्सपर्ट हैं बुलिश, देखें डिटेल्स
PHOTOS: कुरुक्षेत्र में चल रहे देह व्यापार का पुलिस ने किया पर्दाफाश, महिला समेत 3 को इस हालत में पकड़ा