नई दिल्ली. दोपहिया वाहन निर्माता पियाजियो (Piaggio) अपने नए मैक्सी स्कूटर अप्रिलिया एसएक्सआर 125 (Aprilia SXR 125) को भारतीय बाजार में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. हालांकि, अभी कंपनी ने आधिकरिक तौर पर इसके लॉन्च की घोषणा नहीं की है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी ने इस स्कूटर की कीमत (Scooter Price) 1.16 लाख रुपये तय की है. ये स्कूटर कंपनी के एसएक्सआर 160 (SXR 160) स्कूटर मॉडल से करीब 9,000 रुपये सस्ता है. इस स्कूटर की बुकिंग पहले से ही शुरू हो गई है. ग्राहक इस स्कूटर को 5,000 रुपये जमा कर बुक कर सकते हैं. इसकी बुकिंग कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और डीलरशिप के जरिये कराई जा सकती है.
ग्राहकों को मिलेंगे 4 कलर ऑप्शंस और स्पोर्टी लुक
कंपनी ने SXR 160 स्कूटर को दिसंबर 2020 में लॉन्च किया था. अप्रिलिया एसएक्सआर 125 (Aprilia SXR 125 ) इस स्कूटर का एक छोटा संस्करण है. कंपनी ने इन दोनों ही स्कूटर्स में शानदार डिजाइन और स्पोर्टी लुक दिया है. इस स्कूटर में कंपनी ने 4 कलर ऑप्शन वाइट, रेड, ब्लू और ब्लैक शामिल किए हैं. अप्रिलिया एसएक्सआर 125 में कंपनी ने 125cc की क्षमता वाला सिंगल सिलिंडर एयर कूल्ड इंजन इस्तेमाल किया है. ये इंजन 9.2Nm का टॉर्क और 9.4bhp की पावर जेनरेट करता है.
ये भी पढ़ें-
Gold Price Today: गोल्ड की कीमत में आज आई मामूली तेजी, ताबड़तोड़ बढ़े चांदी के दाम, फटाफट देखें नए भाव
Burgman Street 125 को देगा टक्कर
अप्रिलिया एसएक्सआर 125 के फीचर की बात करें तो इसमें फ्रंट स्टोरेज कंपार्टमेंट, 7 लीटर का फ्यूल टैंक, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, LCD डैशबोर्ड और बेहतर स्पेस वाला सीट स्टोरेज दिया गया है. इस स्कूटर में 12 इंच का एलॉय व्हील दिया गया है, जबकि SXR 160 स्कूटर में 14 इंच के व्हील देखने को मिलते हैं. इस स्कूटर के फ्रंट में 220MM डिस्क ब्रेक और पिछले टायर्स में 140MM का ब्रेक दिया गया है. SXR 160 स्कूटर की बाजार में कीमत 1.27 लाख रुपये है. लॉन्च के बाद पियाजियो का ये स्कूटर बाजार में सुजुकी Burgman Street 125 स्कूटर को टक्कर दे सकता है. ये सभी कीमतें एक्स-शोरूम पुणे की हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Auto News, Autofocus, Automobile, Scooter
FIRST PUBLISHED : April 29, 2021, 16:35 IST