नई दिल्ली. भारतीय इलेक्ट्रिक व्हीकल निर्माता कंपनी Poise Scooters ने देश में दो नए इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर दिए हैं. इनसें NX-120 की कीमत 1,24,000 रुपये (एक्स-शोरूम कर्नाटक) रखी गई है, वहीं Poise Grace की कीमत 1,04,000 रुपये (एक्स-शोरूम, कर्नाटक) तय की गई है. इन स्कूटरों की खास बात यह है कि इनमें रिमूवल बैटरियों का उपयोग किया है, जिन्हें आसानी से बाहर निकालकर कहीं भी चार्ज किया सकता है.
कंपनी का दावा है कि उसके पॉइज़ ग्रेस और एनएक्स-120 स्कूटर में लीथियम-आयन-बैटरी है, जो एक बार चार्ज करने पर कम से कम 110 किमी की रेंज देता है. इस स्कूटर की में इस्तेमाल की गई इलेक्ट्रिक मोटर 55 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड से स्कूटर को चला सकती है. इसके अलावा, कंपनी ज़ुइंक हाई-स्पीड स्कूटर के विकास पर भी काम कर रही है, जिसके 90 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड होने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें- 1 अप्रैल से महंगा हो जाएगा गाड़ियों का बीमा, जानें कितना बढ़ जाएगा आपका खर्च
इन स्कूटरों का निर्माण कंपनी के बेंगलुरु में स्थित यशवंतपुर के अत्याधुनिक प्लांट में किया जा रहा है. ईवी निर्माता का दावा है कि यह प्लांट पहले साल में 30,000 वाहनों का निर्माण करने में सक्षम है. इसके बाद यहां दूसरे साल में उत्पादन बढ़ाकर 100,000 वाहनों का किया जाएगा.
निसिकी टेक्नोलॉजीज के प्रबंध निदेशक विट्टल बेलंडोर ने कहा, “हमारा लक्ष्य तकनीकी सफलताओं, लागत, पहुंच और स्थिरता के बीच संतुलन बनाना है. हम ईवी क्रांति का एक बड़ा हिस्सा बनने की उम्मीद करते हैं. कंपनी का लक्ष्य ईवी संचालन के लिए ली-आयन बैटरी को रीसायकल करने के प्रावधान विकसित करना है.
पॉइज स्कूटर्स के मैनेजर, पारस बेलंडोर ने कहा, “हम लिथियम बैटरी को उनके दूसरे जीवन के लिए रीसाइकिल और दोबारा इस्तेमाल करने के लिए सिस्टम विकसित करने के लिए ईवी इकोसिस्टम के साथ सहयोग करना चाहते हैं. ली-आयन बैटरियों को उनके एंड ऑफ लाइन के आखिर तक पहुंचने के बाद ही रीसाइकिल किया जाएगा. हम सक्रिय रूप से जरूरी टेक्नोलॉजी हासिल कर रहे हैं और जानते हैं कि इसे भारत में कैसे बनाया जाए.”
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Auto News, Autofocus, Electric Scooter, Electric Vehicles
सोनाली बेंद्रे का बॉडी शेमिंग पर शॉकिंग खुलासा, बोलीं- 'कहा जाता था- बहुत पतली हो, इसलिए...'
Laal Singh Chaddha: आमिर खान ने नेशनल वॉर मेमोरियल पहुंच शहीदों को दी श्रद्धांजलि, साथ दिखे नागा चैतन्य
लेफ्ट में तेजस्वी तो राइट चले तेज प्रताप, बीच में हाथ जोड़े नीतीश कुमार, देखें बिहार की नई सियासत की तस्वीरें