होम /न्यूज /ऑटो /Used Cars का बूम कर रहा है बाजार, Youth है सबसे बड़ा खरीदार

Used Cars का बूम कर रहा है बाजार, Youth है सबसे बड़ा खरीदार

कारों की सेल में इजाफा देखने को मिला है, खासकर प्री ओन्ड कार्स की सेल काफी बढ़ी है. (फोटो साभार मनी कंट्रोल)

कारों की सेल में इजाफा देखने को मिला है, खासकर प्री ओन्ड कार्स की सेल काफी बढ़ी है. (फोटो साभार मनी कंट्रोल)

Car Sales: कार सेल में सबसे ज्यादा यूथ खरीदार बना है. पहली बार गाड़ी खरीदने वाले 18 से 35 साल के युवा है जो प्री ओन्ड क ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

कोरोना काल के बाद POC की डिमांड बढ़ी.
युवाओं की पहली पसंद है एसयूवी सेगमेंट.
ऑटामैटिक गियर बॉक्स और फीचर्स से लोडेड गाड़ियों की है डिमांड.

नई दिल्ली. इंडियन ऑटोमोबाइल मार्केट में न केवल नई गाड़ियों बल्कि प्री ओन्ड व्हीकल (POC) का बाजार भी तेजी से ग्रो कर रहा है. इसमें एक और महत्वपूर्ण बात ये है कि नई और पुरानी दोनों ही तरह की गाड़ियों के खरीदारों में सबसे ज्यादा संख्या युवाओं की है. देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी और ह्युंडई POC कारों की बिक्री में रिकॉर्ड देख रहे हैं और ये उपेक्षा से भी कहीं ज्यादा है.

जानकारी के अनुसार बिक्री का ये आंकड़ा पहली बार कार खरीदने वाले युवा है. इन युवाओं की पहली पसंद एसयूवी बन रही हैं. आंकड़ाें पर गौर करें तो प्री ओन्ड कारों के साथ ही नई कारों की बिकी का एक चौथाई हिस्सा भी ऐसा है जिसे 30 साल से कम उम्र के युवा खरीद रहे हैं. पिछले तीन सालों पर नजर डाली जाए तो ये करीब 5 प्रतिशत की ग्रोथ है.

" isDesktop="true" id="5114429" >

इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार देश की बड़ी कार कंपनियों मारुति सुजुकी, ह्युंडई मोटर्स और टाटा मोटर्स के बिक्री आंकड़ाें को देखा जाए तो इनकी कुल सेल्स का 70 प्रतिशत हिस्सा पर्सनल व्हीकल सेगमेंट से आता है. इन सभी में खरीदार युवा ज्यादा हैं. मारुति और ह्युंडई के कुल खरीदारों में युवाओं का योगदान करीब 23 प्रतिशत है. वहीं टाटा मोटर्स के खरीदारों में 30 साल से कम के खरीदार करीब 30 प्रतिशत हैं.

ये भी पढ़ेंः कार खरीदने में न करें जल्दबाजी, इंडिया में होने वाली है 3 नई एसयूवी की एंट्री

कोविड के बाद बदलाव
कंपनियों का कहना है कि कोरोना काल के बाद बदलाव देखने को मिला है. मारुति सुजुकी सेल्स और मार्केटिंग के सीनियर एग्जीक्यूटिव ऑफिसर शशांक श्रीवास्तव के अनुसार कोरोना के बाद मारुति के पीओसी ट्रू वैल्यू पर 33 प्रतिशत की सेल्स बढ़ी है. उन्होंने बताया कि पीओसी के करीब 50 प्रतिशत खरीदार18 से 35 साल की उम्र के हैं. इसके बाद करीब 45 प्रतिशत 36-60 साल की उम्र के हैं. उन्होंने बताया कि खरीदारों में 67 प्रतिशत लोग ऐसे थे जो पहली बार कार खरीद रहे थे. बाकि अन्य वे थे जिन्होंने सेकेंडरी व्हीकल के तौर पर या फिर अपनी गाड़ी को एक्सचेंज करने के लिए पीओसी की खरीद की.

वहीं ह्युंडई का कहना है कि पिछले साल की तुलना में उन्होंने करीब 21 प्रतिशत सेल्स ज्यादा रिकॉर्ड की है. ह्युंडई का पीओसी सेंटर एच प्रॉमिस के अनुसार 31 से 40 साल के आयु वर्ग के लोग सबसे बड़े खरीदार हैं.

POC में आईं कई कंपनियां
वहीं प्री ओन्ड कार सेगमेंट अब अन्य बड़ी कंपनियों को भी अपनी तरफ अट्रेक्ट कर रहा है. इंडिया में तीन साल पहले आई किआ कंपनी ने भी अब प्री ओन्ड कारों की बिक्री शुरू कर दी है. वहीं महिंद्रा का भी पीओसी में एक बड़ा हिस्सा है. वहीं सभी पीओसी पर ऑटोमैटिक और एसयूवी सेगमेंट की बिक्री सबसे ज्यादा है. युवा ऑटोमैटिक कारों और एसयूवी सेगमेंट को सबसे ज्यादा पसंद करते हैं.

इन फीचर्स की सबसे ज्यादा मांग

  • कंपनी फिटेड इंफोटेनमेंट सिस्टम
  • नेविगेशन सिस्टम
  • ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल
  • एयरबैग
  • एबीएस, ईबीडी
  • ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन
  • सन रूफ

डीजल की कम मांग
वहीं मारुति और ह्युंडई के पीओसी आउटलेट्स पर सबसे ज्यादा मांग पेट्रोल कारों की ही है. नहीं स्क्रैपीज पॉलिसी के बाद से ग्राहकों ने डीजल कारों को कम तवज्जो देनी शुरू कर दी है. डीजल कारों की कम उम्र के चलते अब ग्राहक पेट्रोल गाड़ियों को ज्यादा पसंद कर रहे हैं और उनकी डिमांड सबसे ज्यादा है.

Tags: Auto News, Car, Car Bike News, Hyundai, Mahindra and mahindra, Maruti Suzuki, Tata Motors

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें