होम /न्यूज /ऑटो /EV लेने का है प्लान तो आपके लिए है खुशखबरी, नितिन गडकरी ने कर दी ये बड़ी घोषणा

EV लेने का है प्लान तो आपके लिए है खुशखबरी, नितिन गडकरी ने कर दी ये बड़ी घोषणा

इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को बढ़ावा देने के लिए अब सरकार इनकी कीमतों को कम करने का प्रयास कर रही है.

इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को बढ़ावा देने के लिए अब सरकार इनकी कीमतों को कम करने का प्रयास कर रही है.

Electric Vehicle: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने घोषणा की है कि आने वाले एक साल में इलेक्ट्रिक व्हीकल की कीमत को पेट्रो ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

2023-24 तक कम हो सकेंगी इलेक्ट्रिक व्हीकल की कीमतें.
इलेक्ट्रिक व्हीकल की बिक्री में 800 प्रतिशत की ग्रोथ.
सरकार ईवी बिक्री को बढ़ावा देने के लिए और योजनाएं लाने पर कर रही काम.

नई दिल्ली. ऑटोमोबाइल मार्केट कुछ बदल रहा है. लोग अब पेट्रोल-डीजल या कहें कंबशन इंजन की जगह पर इलेक्ट्रिक व्हीकल लेना पसंद कर रहे हैं. लेकिन इसके बावजूद इलेक्ट्रिक व्हीकल की चाह रखने वाला हर कोई इसे नहीं ले पा रहा है. इसका सबसे बड़ा कारण इसकी ज्यादा कीमत है. इलेक्ट्रिक व्हीकल पर सरकार की ओर से दी जा रही सब्सिडी के बाद भी इनकी कीमत पेट्रोल डीजल व्हीकल से काफी ज्यादा बैठती है. लेकिन अब इलेक्ट्रिक कार या बाइक खरीदने की चाह रखने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी है. इलेक्ट्रिक व्हीकल को लेकर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बड़ा ऐलान किया है.

मनीकंट्रोल की एक रिपोर्ट के अनुसार केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दावा किया है कि आने वाले एक साल में इलेक्ट्रिक व्हीकल की कीमत पेट्रोल गाड़ियों के बराबर कर दी जाएंगी. केंद्रीय मंत्री ने कहा है कि मैं इस कोशिश में हूं कि देश में एक साल के अंदर ईवी की कीमत पेट्रोल गाड़ियों के बाराबर हो. उन्होंने कहा कि इससे हम फॉसिल फ्यूल (पेट्रोल-डीजल) पर खर्च होने वाली विदेशी मुद्रा को बचा सकेंगे.

बैटरी की कीमत ज्यादा
नितिन गडकरी ने कहा कि ईवी में लगने वाली बैटरी काफी महंगी होती है. ईवी की कुल कीमत का 35 से 40 प्रतिशत केवल बैटरी का खर्च बैठता है. जिसके चलते इलेक्ट्रिक व्हीकल महंगे पड़ते हैं. हालांकि नई टेक्नोलॉजी और सब्सिडी के साथ अब सरकार इसको कम करने के प्रयास में लगी है. साथ ही देश भर में चार्जिंग स्टेशंस का निर्माण भी किया जा रहा है जिससे ईवी को लेकर सामने आ रही चार्जिंग की समस्या को भी सुलझाया जा सके. गडकरी ने बताया कि ईवी कैटेगरी ने बड़ी ग्रोथ दर्ज की है. लगातार बढ़ रही इलेक्ट्रिक व्हीकल की मांग के बाद इनकी बिक्री में 800 प्रतिशत तक की ग्रोथ रिकॉर्ड की गई है.

ये भी पढ़ेंः EV की दीवानी है दुनिया, लेकिन एक देश ऐसा भी जो इलेक्ट्रिक वाहनों पर लगाना चाहता है बैन, क्यों?

कब तक होगा
केंद्रीय मंत्री की ओर से की गई घोषणा के बाद ये स्पष्ट है कि ईवी की बढ़ी हुई कीमतों को कम करने में कुछ समय जरूर लगेगा. एक अनुमान के अनुसार 2023 के आखिरी या फिर 2024 की शुरुआत तक ये हो सकेगा. हालांकि ईवी की कीमतों में कितनी कमी आएगी या फिर सरकार इस पर और कितनी सब्सिडी देगी इस संबंध में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कोई ऐलान नहीं किया है.

Tags: Auto News, Car Bike News, Electric Car, Electric vehicle, Union Minister Nitin Gadkari

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें