बिक रही है रतन टाटा की ये खास विंटेज कार, जानें कीमत
News18Hindi Updated: October 1, 2019, 1:24 PM IST

1978 की स्काइलार्क
अगर आप भी गाड़ियों के शौकीन हैं, तो आपके पास अब रतन टाटा की एक खास विंटेज कार खरीदने का मौका है
- News18Hindi
- Last Updated: October 1, 2019, 1:24 PM IST
टाटा ग्रुप (tata group) के पूर्व चेयरमैन रतन टाटा (ratan tata) का कार कलेक्शन कमाल का है. उनके कलेक्शन में विंटेज (पुरानी) गाड़ियों से लेकर लग्जरी मॉडर्न गाड़ियों तक शामिल हैं. अगर आप भी गाड़ियों के शौकीन हैं, तो आपके पास अब रतन टाटा की एक खास विंटेज कार खरीदने का मौका है. ये कार 1978 की Buick Skylark है, जिसे टाटा ने खास अपने लिए इम्पोर्ट कराया था.
कार की कंडीशन है शानदार
कार की जो तस्वीर सामने आई है, उसमें इसकी कंडीशन बेहतरीन नजर आ रही है. एक फेसबुक पोस्ट के मुताबिक, इस कार को 14 लाख रुपए में बेचा जा रहा है. इस कार की राइड कभी टाटा खुद भी लिया करते थे, लेकिन बाद में इसे किसी और को बेच दिया गया. कार के मौजूदा ओनर ने इसकी अच्छी देखभाल की है और जिससे आज भी ये कार पहले के जैसी नई नजर आती है.
सब कुछ वैसा जैसा 40 साल पहले था
इस स्काइलार्क के पहियों को छोड़कर कार में सब कुछ वैसा ही है जो कि आज से 40 साल पहले इसमें आता था. कार का इंटिरियर और पेंट 1978 के मॉडल के जैसा ही नजर आ रहा है. स्काइलार्क कंपनी की सबसे पॉपुलर गाड़ियों में से एक थी और इसमें V6 इंजन मिलता था. इस कार की डिमांड को बढ़ते देख Buick ने अपने ग्राहकों को खुश करने के लिए इसमें बाद में V8 इंजन देना शुरू किया था.
रतन टाटा के गैराज में स्काइलार्क का जो मॉडल है वो S/R spec है. ये कार का टॉप रेंज मॉडल है. रतन टाटा देश की उन कुछ शख्सियतों में शामिल हैं, जिनके पास गाड़ियों की शानदार रेंज है और स्काइलार्क भी उनकी कुछ खास गाड़ियों में से एक है.
कार की कंडीशन है शानदार
कार की जो तस्वीर सामने आई है, उसमें इसकी कंडीशन बेहतरीन नजर आ रही है. एक फेसबुक पोस्ट के मुताबिक, इस कार को 14 लाख रुपए में बेचा जा रहा है. इस कार की राइड कभी टाटा खुद भी लिया करते थे, लेकिन बाद में इसे किसी और को बेच दिया गया. कार के मौजूदा ओनर ने इसकी अच्छी देखभाल की है और जिससे आज भी ये कार पहले के जैसी नई नजर आती है.

कार के एड का फेसबुक पोस्ट
इस स्काइलार्क के पहियों को छोड़कर कार में सब कुछ वैसा ही है जो कि आज से 40 साल पहले इसमें आता था. कार का इंटिरियर और पेंट 1978 के मॉडल के जैसा ही नजर आ रहा है. स्काइलार्क कंपनी की सबसे पॉपुलर गाड़ियों में से एक थी और इसमें V6 इंजन मिलता था. इस कार की डिमांड को बढ़ते देख Buick ने अपने ग्राहकों को खुश करने के लिए इसमें बाद में V8 इंजन देना शुरू किया था.
रतन टाटा के गैराज में स्काइलार्क का जो मॉडल है वो S/R spec है. ये कार का टॉप रेंज मॉडल है. रतन टाटा देश की उन कुछ शख्सियतों में शामिल हैं, जिनके पास गाड़ियों की शानदार रेंज है और स्काइलार्क भी उनकी कुछ खास गाड़ियों में से एक है.
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए ऑटो से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: October 1, 2019, 1:24 PM IST