होम /न्यूज /ऑटो /चल रहा है कार लोन तो रेपो रेट देगी झटका, जेब पर भारी पड़ने वाली है किश्त, जान लें पूरा कैल्कुलेशन

चल रहा है कार लोन तो रेपो रेट देगी झटका, जेब पर भारी पड़ने वाली है किश्त, जान लें पूरा कैल्कुलेशन

रेपो रेट बढ़ने से कार लोन की ईएमआई भी बढ़ जाएगी. (फाइल फोटो)

रेपो रेट बढ़ने से कार लोन की ईएमआई भी बढ़ जाएगी. (फाइल फोटो)

आरबीआई ने बुधवार को रेपो रेट को बढ़ा दिया है, अब ऐसे में यदि आपका कार लोन चल रहा है तो उसकी ईएमआई बढ़ने के आसार हैं. ऐस ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

आरबीआई ने रेपो रेट को 0.25 प्रतिशत बढ़ा दिया है.
अब नई रेपो रेट 6.50 फीसदी हो गई है.
इसका सीधा असर अब आपकी कार लोन की ईएमआई पर पड़ेगा.

नई दिल्ली. रिजर्व बैंक ने बुधवार को रेपो रेट में बढ़ाेतरी की घोषणा कर दी है. आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांता दास ने मॉनेटरी पॉलिसी के एलान के साथ ही रेपो रेट में 0.25 प्रतिशत की बढ़त की बात कही है. अब रेपो रेट बढ़कर 6.50 फीसदी हो गया है. अब ये बता तो हो गई जो आपने हर न्यूज चैनल और अखबार में सुबह पढ़ी होगी. लेकिन इस रेपो रेट के बढ़ने का आप पर क्या असर होने वाला है ये जानना भी बहुत जरूरी है. खासकर यदि आपने नई कार लोन पर ली है तो क्या आपकी किश्त का पैसा बढ़ेगा, आपको कितना फायदा या नुकसान होगा और आगे आने वाले समय में क्या होगा.

कार लोन की बात करें तो यदि आपने 5 साल का लोन लिया है तो ब्याज की दर बढ़ने से आपकी ईएमआई भी बढ़ जाएगी. आरबीआई के रेपो रेट में बढ़ाेतरी के बाद बैंक भी अब ब्याज दरों में बढ़ाेतरी करेंगे. इसका सीधा असर आपकी हर महीने आने वाली किश्त पर पड़ेगा. इसको एक असान कैल्‍कुलेशन से समझा जा सकता है. तो आइये जानते हैं कि आपकी ईएमआई कितनी बढ़ जाएगी.

ये भी पढ़ेंः देश को दी सबसे सस्ती मोटरसाकिल, फिर अलग हो गई हीरो और होंडा की राह, ये रही असली वजह

यदि आपने कार लोन 8.55 प्रतिशत की ब्याज दर पर लिया है तो इसमें अब 0.25 प्रतिशत का इजाफा हो जाएगा. तो ब्याज दर बढ़कर 8.80 प्रतिशत हो जाएगी. अब ये लोन यदि आपने 5 लाख रुपये का लिया है और इसका टेन्योर 5 साल का है तो नई कैल्कुलेशन क्या होगी असान भाषा में समझिए….

लोन टेन्योरः 5 साल
लोन अमाउंटः 5 लाख
ब्याज दर मौजूदाः 8.55 प्रतिशत
बढ़ाेतरीः 0.25 प्रतिशत
ब्याज दर संभावितः 8.80 प्रतिशत
EMI: 10270 रुपये
नई EMI: 10,331 रुपये
बढ़तः 
61 रुपये हर महीने

आने वाला समय देगा राहत
वहीं आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत का कहना है कि आने वाले समय के लिए अर्थव्यवस्‍था में कुछ अच्छे संकेत मिल रहे हैं. मॉनिटरी पॉलिसी में ब्याज दरों को स्थिर रखा जा सकता है. यदि ऐसा होता है और आने वाले दो क्वार्टर में ग्रोथ मिलती है तो इंट्रेस्ट रेट को कम किया जा सकता है. उनका कहना है कि फाइनेंशियल ईयर 2023-24 में महंगाई दर 5.3 फीसदी पर लाने का टार्गेट है, ऐसा होता है तो ब्याज दरों में भी कमी होगी और लोन की ईएमआई भी कम हो जाएगी.

Tags: Auto News, Car Bike News, Car loan, How to pay your EMI

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें