होम /न्यूज /ऑटो /नए अवतार में मार्केट में वापसी करेगी डस्टर एसयूवी, रेनो ने कर ली तैयारी

नए अवतार में मार्केट में वापसी करेगी डस्टर एसयूवी, रेनो ने कर ली तैयारी

डस्टर भारती बाजार में काफी पॉपुलर एसयूवी थी. अब कंपनी इसे वापस ला रही है.

डस्टर भारती बाजार में काफी पॉपुलर एसयूवी थी. अब कंपनी इसे वापस ला रही है.

दोनों कंपनियों की कोशिश है कि अपने कॉम्पटिटर्स के लिए चुनौती पेश करें. नई पार्टनरशिप में अब दोनों कंपनियों के पास बराबर ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

डस्टर लॉन्च के बाद से भारत में छा गई थी.
कॉम्पटिशन के चलते इसकी सेल कम हुई.
अब कंपनी इसे नए अवतार में लाने वाली है.

नई दिल्ली. रेनो (Renault) और निसान (Nissan) अपनी नई पार्टनरशिप के दम पर भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में अपना फुटहोल्ड मजबूत करने की कोशिश कर रहे हैं. रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारत दुनिया का सबसे तेजी से बढ़ता कार बाजार है और यहां नए निवेश का नेतृत्व निसान करेगा, और कंपनियां उन वाहनों का वैल्यूएशन कर रही हैं जिन्हें वे 2025 से लॉन्च कर सकते हैं, रिपोर्ट के मुताबिक, रेनो के लोकप्रिय डस्टर एसयूवी को रिबूट कर सकती है.

यह भी पढ़ें : महंगी होने के बाद टाटा की कारों पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट, यहां चेक करें ऑफर
रेनो-निसान भी भारत में क्रॉस-बैजिंग वाहनों की स्ट्रैटिजी फिर से अपना सकती है, इसका लक्ष्य इनपुट कॉस्ट कम करना है. उदाहरण के लिए, डस्टर एसयूवी को निसान और रेनो दोनों ब्रांडों के तहत लॉन्च करने पर विचार किया जा रहा है.

मार्केट शेयर बढ़ाने की तैयारी
कंपनियों ने अपनी नई रणनीति के बारे में ज्यादा डिटेल्स शेयर नहीं किए हैं, जिसे रॉयटर्स के मुताबिक अगले सप्ताह की शुरुआत में पब्लिक किया जा सकता है. दोनों कंपनियां मिलकर भारत में अपना मार्केट शेयर बढ़ाने की तैयारी कर रही हैं. वर्तमान में ये भारत में मारुति, टाटा, हुंडई जैसी कंपनियों की तुलना में बहुत कम हैं.

यह भी पढ़ें : क्रेटा ने रच दिया इतिहास, तोड़ दिए सेल के सारे रिकॉर्ड, जनवरी में ग्राहकों ने जमकर लुटाया प्यार

यह भारत में बिक्री की बढ़ती संभावनाओं की ओर भी इशारा करता है, जिसने पिछले साल जापान को पछाड़कर दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा कार बाजार बन गया. एस एंड पी ग्लोबल मोबिलिटी के अनुसार, भारत में उद्योग-व्यापी बिक्री पिछले साल 23% बढ़कर 4.4 मिलियन हो गई, जबकि अन्य प्रमुख बाजारों को आपूर्ति की कमी का सामना करना पड़ा. रेनॉल्ट भारत के लिए अपनी मास-मार्केट Kwid छोटी कार के इलेक्ट्रिक संस्करण पर विचार कर रही है, रॉयटर्स ने पिछले महीने रिपोर्ट किया था.

Tags: Auto News, Car Bike News, Renault

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें