Revolt RV400: Artificial Intelligence वाली देश की पहली मोटरसाइकिल, इसी महीने होगी लॉन्च
News18Hindi Updated: August 29, 2019, 11:24 AM IST

Revolt RV400 की कीमत के बारे में तो लॉन्च के वक्त ही पता चलेगा लेकिन उम्मीद की जा रही है कि एक्स शोरूम प्राइस 1 लाख रुपये होगा.
Revolt RV400 की कीमत के बारे में तो लॉन्च के वक्त ही पता चलेगा लेकिन उम्मीद की जा रही है कि एक्स शोरूम प्राइस 1 लाख रुपये होगा.
- News18Hindi
- Last Updated: August 29, 2019, 11:24 AM IST
देश की पहली आर्टफिशियल इंटेलीजेंस वाली मोटर साइकिल Revolt RV400 इसी महीने की 28 तारीख को लॉन्च होगी. हालांकि, इसकी कीमत के बारे में तो लॉन्च के वक्त ही पता चलेगा लेकिन उम्मीद की जा रही है कि इसका एक्स शोरूम प्राइस 1 लाख रुपये होगा. Revolt RV400 ऑनलाइन बुक करने के लिए आपको इसके ऑफीशियल वेबसाइट पर लॉग इन करना होगा.
दिल्लीवासियों को इस इलेक्ट्रिक बाइक की बुकिंग के लिए टोकन मनी 1,000 रुपये रखी गई है. इसे अगले कुछ महीनों में अन्य शहरों जैसे हैदराबाद, पुणे में भी एक्सटेंड कर दिया जाएगा. AI एंड्रॉइड और iOS दोनों फोन के लिए मुहैया करवाई गई सेलफोन ऐप्लिकेशन से कनेक्ट करता है. एप्लिकेशन फीचर्स में जियोफेंसिंग, एंटीथेफ्ट, जियोटैगिंग, रेंज, राइडिंग का कुल समय और रियल टाइम शामिल हैं.

रिवॉल्ट आरवी 400 को जो ARAI सर्टिफिकेट मिला है वह 156 किलोमीटर प्रति चार्ज पर दिया गया है. इसे फुल चार्ज के लिए 4 घंटे का समय लगता है. कंपनी का दावा तो यह भी है कि मोटरसाइकिल की बैटरी को स्वैप करने के लिए 60 सेकंड का समय चाहिए. सेलफोन एप्लिकेशन स्वैप ऑर्डर पूरी हिस्ट्री पर एक टैब रखता है.यह भी बता दें कि RV400 भारत की पहली AI टेक्नोलॉजी मोटरसाइकिल है और इसमें जियोफेंसिंग, एंटी-थेफ्ट और जियोटैगिंग जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं. अब देखना यह है कि यह कीमत परफॉर्मेंस और रोड पर किस प्रकार से लोगों का दिल जीतती है.
दिल्लीवासियों को इस इलेक्ट्रिक बाइक की बुकिंग के लिए टोकन मनी 1,000 रुपये रखी गई है. इसे अगले कुछ महीनों में अन्य शहरों जैसे हैदराबाद, पुणे में भी एक्सटेंड कर दिया जाएगा. AI एंड्रॉइड और iOS दोनों फोन के लिए मुहैया करवाई गई सेलफोन ऐप्लिकेशन से कनेक्ट करता है. एप्लिकेशन फीचर्स में जियोफेंसिंग, एंटीथेफ्ट, जियोटैगिंग, रेंज, राइडिंग का कुल समय और रियल टाइम शामिल हैं.

रिवॉल्ट आरवी 400 को जो ARAI सर्टिफिकेट मिला है वह 156 किलोमीटर प्रति चार्ज पर दिया गया है. इसे फुल चार्ज के लिए 4 घंटे का समय लगता है. कंपनी का दावा तो यह भी है कि मोटरसाइकिल की बैटरी को स्वैप करने के लिए 60 सेकंड का समय चाहिए. सेलफोन एप्लिकेशन स्वैप ऑर्डर पूरी हिस्ट्री पर एक टैब रखता है.यह भी बता दें कि RV400 भारत की पहली AI टेक्नोलॉजी मोटरसाइकिल है और इसमें जियोफेंसिंग, एंटी-थेफ्ट और जियोटैगिंग जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं. अब देखना यह है कि यह कीमत परफॉर्मेंस और रोड पर किस प्रकार से लोगों का दिल जीतती है.
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए ऑटो से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: August 12, 2019, 1:41 PM IST