नई दिल्ली. रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) की बाइक्स की मांग भारत में एक बार फिर बढ़ने लगी है. इन बाइक्स की मांग धीरे-धीरे कोरोना महामारी के पहले के स्तर पर लौट रही है. कोरोना महमारी की वजह से कंपनी की बिक्री काफी कम हो गई थी. कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने बताया कि साल 2018 में कंपनी ने लगभग 8,38,000 मोटरसाइकिलें बेची थीं, जो CY19 में घटकर 691,000 और CY20 में 540,000 हो गईं, जबकि 2021 में रॉयल एनफील्ड 5,51,000 बाइक्स बेचने में सफल रही है.
ये भी पढ़ें- देश की पहली हाईड्रोजन कार Toyota Mirai लॉन्च, अब पेट्रोल-डीजल की झंझट खत्म
रॉयल एनफील्ड के कार्यकारी निदेशक बी गोविंदराजन ने बताया कि, “जहां तक बुकिंग नंबरों का सवाल है, हम पूर्व-महामारी के स्तर के करीब हैं, लेकिन मौजूदा सेमीकंडक्टर की कमी के कारण, हम उम्मीद के मुताबिक बाइक डिलीवर नहीं कर पा रहे हैं.”
गोविंदराजन ने कहा कि देश में 350cc से 650cc के इंजन बाइक सेगमेंट में मांग तेजी से बढ़ती जा रही है. पिछले दो महीनों में ग्रामीण क्षेत्रों में यह मांग काफी तेज हुई है. हालांकि सेमीकंडक्टर की कमी का मुद्दा इस मांग को पूरा करने में बड़ी वजह बना हुआ है. उन्होंने आगे कहा कि अगर कोई कमी नहीं होती, तो निश्चित रूप से हम और मोटरसाइकिलें बेचते. अब भी हम उन लोगों के लगातार संपर्क में हैं, जिन्होंने हमारी मोटरसाइकिल बुक की है और इंतजार कर रहे हैं.
हाल ही में रॉयल एनफील्ड ने नई मोटरसाइकिल Royal Enfield Scram 411 को लॉन्च किया है. इस मोटरसाइकिल को भारतीय बाजार में 2.03 लाख से लेकर 2.08 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक की रेंज में लॉन्च किया गया है. रॉयल एनफील्ड की नई बाइक एडीवी क्रॉसओवर है, जो एडवेंचर बाइक्स और स्क्रैम्बलर्स को जोड़ती है. इंजन और प्लेटफॉर्म के मामले में रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 411 की तुलना काफी हद तक हिमालयन के साथ की जा सकती है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Auto News, Autofocus, Car Bike News