हिमालयन कंपनी की अडवेंचर बाइक है.
नई दिल्ली. रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) भारतीय बाजार के लिए 350cc और 650cc इंजन प्लेटफॉर्म पर कई मॉडल्स तैयार कर रही है. रॉयल एनफील्ड अपकमिंग 450cc प्लेटफॉर्म पर नई हिमालयन 450 सहित 5 नई मोटरसाइकिलें भी लॉन्च करेगी. नई हंटर 350 को पेश करने के बाद, रॉयल एनफील्ड जल्द ही देश में नए 350cc जे प्लेटफॉर्म पर नई बुलेट लॉन्च करेगी.
रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि चेन्नई स्थित टू व्हीलर निर्माता अपनी आगामी इलेक्ट्रिक बाइक के लिए ‘टॉप-डाउन’ डिजाइन अपनाएगा. इसका मतलब है कि कंपनी सबसे पहले अपने फ्लैगशिप ईवी को रोल आउट करेगी जो ब्रांड की ‘नई तकनीक और डिजाइन’ को फॉलो करेगी. यह व्यापक दर्शकों के बीच एक नई ब्रांड इमेज भी बनाएगा.
यह भी पढ़ें : Ertiga के बाद एक और धांसू 7 सीटर लाने की तैयारी में मारुति, इनोवा को सीधी टक्कर
रॉयल एनफील्ड इलेक्ट्रिक बाइक
जबकि नई रॉयल एनफील्ड इलेक्ट्रिक बाइक (Royal Electrified) के बारे में अभी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है. यह बड़ी क्षमता वाले बैटरी पैक के साथ आने की उम्मीद है. आरई इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की लीक इमेज हिमालयन (खासकर फ्रंट एंड) से काफी मिलती-जुलती है. बाहरी चार्जर इंडिकेटर और अच्छा ग्राउंड क्लीयरेंस देखा जा सकता है.
यह भी पढ़ें : 3 वेरियंट्स में लॉन्च होगी Mahindra XUV 400 EV, सामने आई लॉन्च डिटेल
आगामी आरई इलेक्ट्रिक बाइक की हाल ही में लीक हुई इमेज में से एक इसके फ्रंट सस्पेंशन को गर्डर फोर्क के साथ दिखाती है. यह मॉडल हाइ क्वालिटी वाली टैक्टाइल फिनिश के साथ नियो विंटेज/क्लासिक स्टाइल वाला होगा. सर्कुलर हेडलैंप और पारंपरिक टियर-ड्रॉप फ्यूल टैंक इसके रेट्रो लुक को और बढ़ाएंगे. यह हेडस्टॉक के दोनों ओर से निकलने वाली दो फ्रेम ट्यूबों के साथ एक नया चेसिस होगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Auto News, Car Bike News
पति को दिया तलाक, फिर रही सिंगल और 1 साल बाद ही साउथ एक्ट्रेस के घर गूंजी किलकारी, मच गया था बवाल!
तेलुगु फिल्म से की शुरुआत, 700 लोगों को रिजेक्ट कर चुनी गईं, फेमस डायरेक्टर का तलाक कराने के लगे थे आरोप
Valentines Week में दिखना है गॉर्जियस? कृति सेनन के इन आउटफिट्स को करें ट्राई, पार्टनर हो जाएगा फिदा